कोरोना वायरस: अफवाहों को रोकने के लिए व्हाट्सऐप ने उठाए दो बड़े कदम
दुनिया के 166 में फैल चुके कोरोना वायरस (COVID-19) से लड़ने के लिए सरकारों के साथ-साथ कंपनियां भी आगे आ गई हैं। फेसबुक समेत दूसरी कंपनियों के बाद इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप भी कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए मैदान में आई है। कंपनी ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच फेक न्यूज और गलत सूचनाओं को रोकने से संबंधित बड़ी घोषणा की है। आइये, व्हाट्सऐप के इस कदम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
फेक न्यूज रोकने के लिए व्हाट्सऐप ने किया यह ऐलान
व्हाट्सऐप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), UNICEF और UNDP के साथ मिलकर 'कोरोना वायरस इंफोर्मेशन हब' शुरू किया है। इसे whatsapp.com/coronavirus पर क्लिक कर देखा जा सकता है। इसमें कोरोना वायरस से जुड़ी सामान्य जानकारियां, टिप्स और दूसरे निर्देश आदि दिए गए हैं। यहां से लोग इस बीमारी से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं और इसे लेकर फैल रही अफवाहों से बच सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में अफवाहें फैल रही हैं।
व्हाट्सऐप के इस पोर्टल पर और क्या?
इसके अलावा इसमें यूजर को वो खबरें भी दिखेंगी, जिनमें बताया कि गया है कि 'व्हाट्सऐप फॉर बिजनेस' कैसे इस बीमारी से निपटने में लोगों की मदद कर रही हैं। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों, शिक्षकों, और दूसरे लोगों द्वारा बीमारी के कारण हो रही परेशानी को दूर करने के लिए किए जा रहे कामों के बारे में भी बताया जा रहा है।
फैक्ट चेकिंग के लिए एक मिलियन डॉलर देगी व्हाट्सऐप
साथ कंपनी ने फेक न्यूज को फैलने से रोकने के लिए पॉयन्टर इंस्टीट्यूट के इंटरनेशनल फैक्ट-चेकिंग नेटवर्क (IFCN) को एक मिलियन डॉलर की मदद का ऐलान किया है। इस रकम को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटे #CoronaVirusFacts एलायंस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 45 देशों के लगभग 100 संगठन शामिल हैं। यह एलायंस अफवाहों को दूर कर सच्चाई को लोगों के सामने रखता है। इससे लोगों के सामने सच्चाई रखना आसान होगा।
महामारी के बीच अफवाहों से बचें
बता दें कि इस बीमारी के प्रकोप के बीच सोशल मीडिया पर इसे लेकर अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। कुछ लोग लहसुन से इस बीमारी के इलाज आदि अफवाहें फैला रहे हैं। व्हाट्सऐप के इस ताजा कदम से ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सकेगी। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपका भी फर्ज बनता है कि आप ऐसी किसी अफवाह के फेर में न पड़ें और न ही ऐसी अफवाहों को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करें।