रानू मंडल के बाद उबर ड्राइवर की आवाज का दीवाना हुआ इंटरनेट, देखें वायरल वीडियो
रानू मंडल के सिंगिग वीडियो के वायरल होने के बाद अब एक उबर ड्राइवर का गाना गाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गाना गा रहे युवक का नाम विनोद है जोकि लखनऊ का रहने वाला है। वीडियो में दिख रहा है कि विनोद 'आशिकी' का गाना 'नजर के सामने' गा रहे हैं। जब से ट्विटर पर यह 56 सेकेंड का वीडियो क्लिप पोस्ट किया गया है, तब से इंटरनेट पर यह चर्चा का विषय बन गया है।
'कृप्या वीडियो देखें और इसे फेमस बनाएं'
इस वीडियो को ट्विटर पर गौरव नाम के यूजर ने 14 सितंबर को शेयर किया था। इसके कैप्शन में गौरव ने लिखा, 'लखनऊ में उबर ड्राइवर विनोद से मिला। वह एक बेहतरीन गायक हैं और राइड ख़त्म होने के बाद उसने मेरे लिए एक गाना गाया, और क्या चाहिए।' इसके बाद गौरव ने लोगों से अनुरोध किया कि उसके वीडियो को देखें और उसे फेमस बनाएं।
देखें गौरव द्वारा शेयर किया गया वीडियो
विनोद को अक्सर अपनी गायकी के लिए मिलती है तारीफ
गौरव के वीडियो शेयर करते ही यह तेजी से वायरल हो गया। इंटरनेट यूजर्स तो विनोद को 'भारत का अगला सिंगिग सेन्सेशन' तक बताने लगे। दिलचस्प बात यह है कि उबर इंडिया ने भी गौरव के ट्वीट पर गौर किया और बताया कि विनोद उनके फेमस ड्राइवर पार्टनर में से एक हैं और उनकी गायकी के लिए उन्हें अक्सर प्रशंसा मिलती है। उबर ने ट्वीट कर लिखा, 'हमें यह सुनकर खुशी हुई कि उबर स्टार की आवाज को पहचाना गया।'
देखें उबर इंडिया का ट्वीट
कुमार सानू ने वीडियो को व्हाट्सऐप पर शेयर करने के लिए कहा- गौरव
इतना ही नहीं, गौरव के ट्वीट को यूट्यूब ने भी नोटिस किया। यूट्यूब ने विनोद की आवाज को इंट्रोड्यूस कराने के लिए गौरव को धन्यवाद दिया। विनोद को फेमस बनाने के प्रयास भी सार्थक होते दिख रहे हैं। गौरव ने बताया कि उन्होंने इस बारे में गायक कुमार सानू से भी बात की है। गौरव ने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने सानू से बात की और उन्होंने मुझसे इस वीडियो को व्हाट्सऐप पर शेयर करने के लिए कहा हैै।'
ट्विटर यूजर विनोद की सफलता की कर रहे कामना
वहीं, ट्विटर यूजर्स चाहते हैं कि वनोद टेलीविज़न शोज में भाग लें। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'बेहतरीन आवाज है भाई, बहुत टैलेंटेड, वह बड़ा प्लेटफॉर्म डिजर्व करता है।' एक और यूजर ने लिखा, 'हमें उसकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना चाहिए।'
देखें ट्विटर यूजर का ट्वीट
फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' से रानू ने किया सिंगिग डेब्यू
मालूम हो कि विनोद से पहले रानू मंडल एक वीडियो के वायरल होने से रातों-रात स्टार बनीं थीं। वीडियो में रानू, लता मंगेश्कर का 'एक प्यार का नगमा है...' गाना गा रही थीं। इसके बाद हिमेश रेशमिया ने रानू को अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में गाना ऑफर किया था। हिमेश ने रानू की रिकॉर्डिंग का गाने का वीडियो भी शेयर किया था। रानू ने हिमेश की फिल्म के लिए अब तक तीन गाने रिकॉर्ड किए हैं।