
आधी से ज्यादा दुनिया इंटरनेट पर सक्रिय, यूजर्स के मामले में दूसरे स्थान पर भारत
क्या है खबर?
इंटरनेट यूजर्स की संख्या के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है और इसका श्रेय रिलायंस जियो को जाता है।
बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की आधी से ज्यादा जनसंख्या इंटरनेट पर सक्रिय है और इसमें से 12 प्रतिशत भारत से आते हैं।
21 प्रतिशत भागेदारी के साथ चीन सूची में पहले स्थान पर है, जबकि अमेरिका 8 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।
भारत पिछले साल भी दूसरे स्थान पर ही था।
जानकारी
दुनिया में कुल 3.8 अरब इंटरनेट यूजर्स
उद्यम पूंजीपति मैरी मीकर की इंटरनेट ट्रेंड्स पर सालाना रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018 में कुल 3.8 अरब लोग इंटरनेट पर सक्रिय थे, जोकि दुनिया की कुल आबादी का 51 प्रतिशत है। साल 2017 में ये आंकड़ा 49 प्रतिशत यानि 3.6 अरब लोग था।
सस्ते डेटा प्लान्स
जियो का रहा सबसे ज्यादा असर
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में वृद्धि का कारण रिलायंस जियो के सस्ते डेटा प्लान और सस्ते स्मार्टफोन रहे।
जियो के मुफ्त कॉल और सस्ते डेटा प्लान्स के कारण एक साल के अंदर डेटा उपयोग दोगुना हो गया।
जियो ने रिलायंस रिटेल भौतिक बाजार को अपनी डिजिटल सुविधाओं से जोड़कर एक ऑनलाइन-ऑफलाइन मंच खड़ा किया, जिससे एक साल में इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या पहले से दोगुनी 30.70 करोड़ हो गई।
रिपोर्ट
विज्ञापन राजस्व में फेसबुक, गूगल का रहा दबदबा
रिपोर्ट में बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर ई-कॉमर्स की ग्रोथ 2017 में 12.1 प्रतिशत से बढ़कर 2018 में 12.4 प्रतिशत हो गई।
वहीं इंटरनेट एड खर्च में वृद्धि 21 प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई, जिसमें गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियां सबसे आगे रहीं।
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 9 तिमाहियों में गूगल का विज्ञापन राजस्व 1.4 गुना बढ़ा जबकि फेसबुक का विज्ञापन राजस्व 1.9 गुना बढ़ गया।
वीडियो प्लेटफॉर्म
वीडियो देखने का समय हुआ दोगुना
पिछले एक साल में दुनियाभर में वीडियो देखने का समय भी बढ़कर दोगुना हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक, यूट्यूब, स्नैपचैट और टिक टोक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 1.5 अरब मासिक यूजर्स हैं।
वहीं, इंटरैक्टिव गेमर्स की संख्या 6 प्रतिशत बढ़कर 2.4 अरब हो गई।
मीकर ने यह भी बताया कि पूंजी के हिसाब से दुनिया की शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 तकनीक कंपनियां हैं।
वहीं, शीर्ष 6 में 4 अमेरिका की कंपनियां, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, एप्पल और अल्फाबेट, शामिल हैं।