
स्टारलिंक सैटेलाइट्स की संख्या हुई 6,300 से अधिक, एलन मस्क ने किया यह दावा
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X अपने स्टारलिंक सैटेलाइट्स की संख्या तेजी से बढ़ा रही है। कंपनी ने पिछले हफ्ते एक ही दिन में 42 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजा था।
खगोलशास्त्री जोनाथन मैकडॉवेल के अनुसार, अगस्त तक स्पेस-X पृथ्वी की निचली कक्षा में अपने 6,350 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को तैनात कर चुकी है, जिनमें से 6,290 सैटेलाइट्स वर्तमान में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
दावा
सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को लेकर मस्क का दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आज (2 सितंबर) सुबह एक पोस्ट में मस्क ने अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को लेकर दावा करते हुए लिखा, 'स्टारलिंक एकमात्र हाई-बैंडविड्थ इंटरनेट प्रणाली है जो पूरी पृथ्वी को कवर करती है।'
उन्होंने में पोस्ट में आगे लिखा, 'यह संभवत अगले वर्ष सभी अंतरिक्ष आधारित इंटरनेट ट्रैफिक का 90 प्रतिशत से अधिक प्रदान करेगा।'
स्टारलिंक अब तक 110 से अधिक डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट्स भी लॉन्च कर चुकी है।
काम
कैसे काम करता है स्टारलिंक सैटेलाइट?
स्टारलिंक ग्राहकों को कंपनी एक किट देती है, जिसमें डिश टीवी की तरह एक छतरी और वाई-फाई राउटर सहित कुछ अन्य चीजें होती हैं। स्टारलिंक सैटेलाइट से छतरी और फिर राउटर के जरिए लोगों को इंटरनेट मिलता है।
पहाड़ी और जंगली इलाकों में मोबाइल टावर लगाना या ब्रॉडबैंड केबल बिछाना और उनकी देखभाल करना कठिन काम है। ऐसे में सैटेलाइट इंटरनेट उपयोगी है, क्योंकि इसके लिए टावर लगाने या तार बिछाने की जरूरत नहीं पड़ती।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मस्क का पोस्ट
Starlink is the only high-bandwidth Internet system that covers all of Earth.
— Elon Musk (@elonmusk) September 1, 2024
It will probably deliver over 90% of all space-based Internet traffic next year. https://t.co/jOXlZfd2w9