इस ऐप के जरिए ब्लैक होल ढूंढने में आप कर सकते हैं वैज्ञानिकों की मदद
नासा समेत अलग-अलग अंतरिक्ष एजेंसियों की वैज्ञानिक लंबे समय से ब्रह्मांड में मौजूद अनेकों ब्लैक होल की तलाश कर रहे हैं। डच ब्लैक होल कंसोर्टियम के वैज्ञानिक भी नए ब्लैक होल खोजने के मिशन पर हैं, जिससे ब्रम्हांड के कई बड़े रहस्यों में का खुलासा किया जा सके। ब्लैक होल की तेजी से खोज की जा सके इसके लिए वैज्ञानिक आम लोगों से 'ब्लैक होल फाइंडर' नामक ऐप का उपयोग करके ब्लैक होल ढूंढने के लिए कह रहे हैं।
कैसे वैज्ञानिकों की मदद कर सकते हैं आम नागरिक?
ब्लैक होल ढूंढने के लिए वैज्ञानिक चिली में मौजूद टेलिस्कोप द्वारा ली गई तस्वीरों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करते हैं। AI टूल गुरुत्वाकर्षण तरंग का पता चलने पर तेजी से फीके पड़ने वाले प्रकाश के लिए आकाश को स्कैन करना शुरू कर देता, लेकिन कई बार सैटेलाइट तथा कुछ अन्य कारण से प्रकाश समझने योग्य नहीं होते हैं और ब्लैक होल ढूंढने में भ्रम होता। ऐसे में वैज्ञानिक आम लोगों से इन तस्वीरों का विश्लेषण चाहते हैं।
ऐप स्टोर पर उपलब्ध है ऐप
ब्लैक होल फाइंडर ऐप iOS और एंड्रॉयड डिवाइस पर 8 (डच, अंग्रेजी, स्पेनिश, जर्मन, चीनी, बंगाली, पोलिश और इतालवी) भाषाओं में उपलब्ध है। कंप्यूटर का उपयोग करने वालों के लिए एक वेब वर्जन भी उपलब्ध है। ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है। इसमें आपको 3 तस्वीर देखने को मिलता है, जिसे देखकर आप यह तय करते हैं कि तस्वीर वास्तविक प्रकाश का स्रोत दिखाती है या नहीं। यूजर्स के प्रतिक्रिया के आधार पर वैज्ञानिक आगे की खोज करते हैं।