Page Loader
एलन मस्क का डीपफेक वीडियो यूट्यूब पर हुआ प्रसारित, क्रिप्टो स्कैम को बढ़ावा देते आए नजर
एलन मस्क का डीपफेक वीडियो यूट्यूब पर हुआ प्रसारित

एलन मस्क का डीपफेक वीडियो यूट्यूब पर हुआ प्रसारित, क्रिप्टो स्कैम को बढ़ावा देते आए नजर

Jun 24, 2024
10:03 am

क्या है खबर?

टेस्ला और स्पेस-X के मालिक एलन मस्क डीपफेक वीडियो का शिकार हो गए हैं। यूट्यूब पर एक लाइवस्ट्रीम में क्रिप्टो करेंसी स्कैम को बढ़ावा देने के लिए मस्क के डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल किया गया। यह लाइवस्ट्रीम करीब 5 घंटे तक प्रसारित हुआ था। इस वीडियो में मस्क की एक क्लिप दिखाई गई थी, जो टेस्ला इवेंट से लाइवस्ट्रीम की तरह दिख रही थी। नकली वीडियो को बाद में हटा दिया गया।

वीडियो

कैसे स्कैम को बढ़ावा दे रहा था यह वीडियो?

वीडियो में मस्क बोलते नजर आ रहे थे। उनकी आवाज का एक AI-जनरेटेड वर्जन दर्शकों को एक वेबसाइट पर जाने और एक गिवअवे में भाग लेने के लिए अपने बिटकॉइन, एथेरियम या डॉगकॉइन जमा करने का निर्देश दे रहा था। लूप पर चल रहे इस वीडियो मैसेज में वादा किया गया था कि सिस्टम आपके द्वारा जमा की गई क्रिप्टोकरेंसी की दोगुनी राशि को अपने आप से वापस भेज देगा।

चैनल

वेरीफाइड चैनल पर चल रहा था लाइवस्ट्रीम

यह डीपफेक वीडियो टेस्ला के नाम से बने अकाउंट से स्ट्रीम किया जा रहा था, जिसपर आधिकारिक वेरिफिकेशन बैज था। इससे पता चलता है कि यह अकाउंट हैक हो गया था। एक समय में 30,000 से अधिक दर्शक इस स्ट्रीम में शामिल थे। बता दें, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग बढ़ाने के बाद से ही डीपफेक वीडियो का चलन बढ़ गया है। हालांकि, आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर डीपफेक वीडियो की पहचान कर सकते हैं।