स्पेस-X ने NOAA GOES-U सैटेलाइट किया लॉन्च, मौसम की निगरानी में मिलेगी मदद
क्या है खबर?
एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X ने आज (26 जून) नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के नए मौसम सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है।
NOAA के जियोस्टेशनरी ऑपरेशनल एनवायरनमेंटल सैटेलाइट (GOES-U) को फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेस-X फाल्कन हेवी रॉकेट की मदद से आज रात करीब 02:56 बजे लॉन्च किया गया।
यह सैटेलाइट नासा को मौसम से जुड़ी हम जानकारी प्रदान करेगा, जिससे समय से चेतावनी जारी की जा सकेगी।
काम
क्या करेगा यह सैटेलाइट?
NOAA का यह सैटेलाइट मौसम और पर्यावरणीय घटनाओं की निगरानी के लिए लॉन्च किया गया है। यह सैटेलाइट अमेरिका में मौसम की स्थिति की निगरानी करने के लिए पृथ्वी से 22,300 मील ऊपर परिक्रमा करेगा।
सैटेलाइट नए उपकरणों से लैस है और यह वास्तविक समय में आकाशीय बिजली की गतिविधि को मैप करने और सोलर फ्लेयर्स का पता लगाने में इमेज प्रदान करेगा। यह वैज्ञानिकों को जलवायु की स्थिति को समझने में भी काफी मदद करेगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें तस्वीर
Falcon Heavy’s 10th mission launches @NOAA’s GOES-U weather satellite to a geostationary orbit pic.twitter.com/6c8hcF1gSC
— SpaceX (@SpaceX) June 26, 2024