ब्राजील में एक्स पर प्रतिबंध के बीच एलन मस्क ने लोगों से मांगी माफी, जानें वजह
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्राजील में प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध के बावजूद अगर कोई यूजर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के जरिए एक का उपयोग करेगा तो उसे पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। एलन मस्क ने ब्राजील में एक्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सक्रिय रूप से कई पोस्ट किए और ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज एलेक्जेंडर डि मोरियस पर भी निशाना साधा। अब उन्होंने एक पोस्ट में लोगों से माफी भी मांगी है।
मस्क ने क्यों माफी मांगी?
मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में जस्टिस मोरियस पर आरोप लगाए और बीते राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी सवाल उठाए। मस्क ने लोगों से माफी मांगते हुए बताया कि एक्स के कई पूर्व कर्मचारियों ने भी राष्ट्रपति चुनाव में मोरियस की मदद की। मस्क ने पोस्ट में लोगों से यह अभी कहा है कि अगर किसी भी यूजर के पास ऐसा सबूत हो, जिससे पता चले कि एक्स कर्मचारियों ने मोरियस की मदद की तो वह उन्हें जरूर बताएं।
मस्क ने क्या क्या?
मस्क ने बीते दिन (1 सितंबर) अपने पोस्ट में लिखा, 'इस बात के सबूत बढ़ रहे हैं कि फेक जज एलेक्जेंडर डि मोरियस ने ब्राजील के पिछले राष्ट्रपति चुनाव में जानबूझकर दखल दिया। ब्राजील कानून के मुताबिक 20 साल तक सजा होगी। मैं माफी मांगता है क्योंकि कई जगह ऐसे पता चला कि पूर्व एक्स कर्मचारी उनकी मदद करने में शामिल थे। अगर किसी के पास इसके सबूत हैं, तो पोस्ट पर रिप्लाई करें।'
एक्स पर क्यों लगा प्रतिबंध?
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने एक्स को आदेश दिया था कि वह देश में एक कानूनी अधिकारी को नियुक्त करें, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया और इसी वजह से पूरे देश में प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके साथ कि कंपनी ने 1.8 करोड़ रियाल (लगभग 40 करोड़ रुपये) का जुर्माना भी लगाया। एक्स आरोप है कि वह ब्राजील में लोकतंत्र को कमजोर करने वाले कंटेंट को बढ़ावा दे रही है।