अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन का संचालन कौन-कौन सी अंतरिक्ष एजेंसियां करती हैं?
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) अंतरिक्ष में मौजूद एक प्रयोगशाला है, जहां नासा समेत कई अन्य अंतरिक्ष एजेंसियों के अंतरिक्ष यात्री जाकर शोध और अलग-अलग तरह के प्रयोग करते रहते हैं। यह हमारे ग्रह से करीब 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर मौजूद है और हर 90 मिनट में पृथ्वी की परिक्रमा करता है। ISS को 5 अंतरिक्ष एजेंसियां एक साथ मिलकर संचालित करती हैं और इसके देखरेख तथा संचालन के लिए सबका अलग-अलग कम बंटा हुआ है।
कौन- कौन अंतरिक्ष एजेंसियां करती हैं संचालन?
ISS का संचालन नासा, कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी (CSA), यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA), जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) और रशियन फेडरल स्पेस एजेंसी (रोस्कोस्मोस) एक साथ मिलकर करती हैं। इनमें से हर एक अंतरिक्ष एजेंसी अपने द्वारा प्रदान किए जाने वाले हार्डवेयर के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए जिम्मेदार है। वर्तमान में किसी भी अंतरिक्ष एजेंसी के पास यह क्षमता नहीं है कि वह अपने दम पर अकेले ISS को संचालित कर सके।
कौन-सी एजेंसी क्या काम करती?
रूस ISS के लिए स्टेशन रीबूस्ट और मलबे से बचने के लिए उपयोग किए जाने वाले सभी प्रोपल्सन प्रदान करता है। नासा के ट्रैकिंग और डाटा रिले सैटेलाइट (TDRS) रूसी ग्राउंड स्टेशनों और सैटेलाइट्स के माध्यम से जमीन और पूरे स्टेशन के बीच संचार और डाटा ट्रांसफर क्षमता प्रदान करते हैं। इसी तरह अन्य अंतरिक्ष एजेंसियां भी ISS के संचालन में अलग-अलग स्तर पर सहयोग करती हैं। बता दें, नासा इस दशक के अंत में ISS को तोड़ने वाली है।