स्पेस-X कल लॉन्च करेगी NOAA GOES-U सैटेलाइट, मौसम की निगरानी में मिलेगी मदद
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के साथ मिलकर कल (26 जून) एक मौसम सैटेलाइट को लॉन्च करेगी।
नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के जियोस्टेशनरी ऑपरेशनल एनवायरनमेंटल सैटेलाइट (GOES-U) के लिए लॉन्च विंडो भारतीय समयानुसार रात 02:46 बजे खुलेगी।
इस विशेष सैटेलाइट को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड 39A से स्पेस-X फाल्कन हेवी रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। स्पेस-X अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्च को लाइवस्ट्रीम करेगी।
काम
क्या करेगा यह सैटेलाइट?
NOAA का यह सैटेलाइट मौसम और पर्यावरणीय घटनाओं की निगरानी के लिए लॉन्च किया जा रहा है। यह मिशन वैज्ञानिकों को जलवायु की स्थिति को समझने में भी काफी मदद करेगा।
यह सैटेलाइट अमेरिका में मौसम की स्थिति की निगरानी करने के लिए पृथ्वी से 22,300 मील ऊपर परिक्रमा करेगा। लॉन्च की शुरुआत मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए की जाएगी, ताकि लॉन्च बिना किसी अवरोध के हो सके।
लॉन्च
पहले 23 जून को होने वाला था लॉन्च
स्पेस-X इस मौसम सैटेलाइट को पहले 23 जून को ही लॉन्च करने वाली थी।
हालांकि, लॉन्च से पहले फॉल्कन हेवी को पैड पर लॉन्च करने की तैयारी करते समय लॉन्च टीम को ट्रांसपोर्ट एयर कंडीशनिंग (AC) सिस्टम में एक समस्या का पता चला, जिससे लॉन्च को उस दिन टाल दिया गया था। बता दें कि यह फाल्कन हेवी रॉकेट का 10वां लॉन्च होगा। यह रॉकेट 9 फाल्कन बूस्टर का उपयोग करेगा।