
स्पेस-X ने लॉन्च किया ESA का हेरा मिशन, पृथ्वी की सुरक्षा में आएगा काम
क्या है खबर?
एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X ने बीती रात (7 अक्टूबर) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के हेरा मिशन को लॉन्च किया है। यह मिशन फ्लोरिडा के कैनावेरल स्पेस स्टेशन से रात 08:22 बजे फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया गया।
हेरा मिशन का उद्देश्य पृथ्वी को एस्ट्रोयड से बचाना है और संभावित टक्कर को रोकने की रणनीति विकसित करना है। इस मिशन से एस्ट्रोयड से जुड़े खतरों की पहचान और पृथ्वी की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
अध्ययन
इस मिशन के तहत किया जाएगा यह अध्ययन
हेरा मिशन नासा के डबल एस्ट्रोयड रीडायरेक्शन टेस्ट (DART) मिशन द्वारा डाइमॉर्फोस पर की गई टक्कर के प्रभावों का विश्लेषण करेगा।
DART मिशन के तहत 2021 में एक अंतरिक्ष यान को डाइमॉर्फोस से टकराया गया था, जो डिडिमोस एस्ट्रोयड की परिक्रमा करता है।
हेरा मिशन इस टक्कर के बाद एस्ट्रोयड की दिशा और संरचना में हुए बदलावों का अध्ययन करेगा, ताकि भविष्य में पृथ्वी को एस्ट्रोयड के खतरों से बचाने की रणनीति तैयार की जा सके।
तरीका
प्रभावों को जाना जाएगा ऐसे
हेरा मिशन में क्यूबसैट्स (छोटे सैटेलाइट्स) का इस्तेमाल होगा, जो एस्ट्रोयड की सतह के करीब जाकर उसकी संरचना का अध्ययन करेंगे और सतह का नक्शा बनाएंगे।
इन सैटेलाइट्स से मिलने वाली जानकारी से एस्ट्रोयड की आंतरिक संरचना, सतह की विशेषताएं और घनत्व को समझा जा सकेगा। इससे यह जानने में मदद मिलेगी कि टक्कर के बाद एस्ट्रोयड में क्या बदलाव होते हैं, जिससे भविष्य में एस्ट्रोयड से बचाव के लिए बेहतर रणनीतियां बनाई जा सकेंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Falcon 9 launches the @ESA Hera mission to interplanetary transfer orbit from Florida pic.twitter.com/gCBrYXPuHr
— SpaceX (@SpaceX) October 7, 2024