स्पेस-X को अंतिम समय में रद्द करना पड़ा स्टारलिंक मिशन का लॉन्च, अभी वजह नहीं साफ
स्पेस-X बीते दिन (11 अगस्त) नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से 23 स्टारलिंक सैटेलाइट्स के एक नए बैच को लॉन्च करने वाली थी। हालांकि, अंतरिक्ष कंपनी ने लॉन्च के लिए उल्टी गिनती में 46 सेकंड बचे होने पर मिशन को अचानक से रोक दिया। एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि लॉन्च से कुछ सेकंड पहले आखिर किन वजहों से स्टारलिंक सैटेलाइट मिशन को अचानक रोकना पड़ा है।
कंपनी ने बताया रॉकेट है ठीक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक के माध्यम से कंपनी ने कहा कि फाल्कन 9 रॉकेट अच्छी स्थिति में है और 12 अगस्त को एक और लॉन्च का प्रयास किया जाएगा। कंपनी ने पोस्ट में लिखा, 'आज स्टारलिंक के फाल्कन 9 का लॉन्च T-46 सेकंड पर रोक दिया गया। वाहन और पेलोड अच्छी स्थिति में हैं और टीमें सोमवार, 12 अगस्त को लॉन्च के प्रयास के लिए फिर से सेट हो रही हैं।'
जुलाई में रॉकेट में हुई थी खराबी
स्टारलिंक सैटेलाइट का एक बैच जुलाई में फाल्कन 9 रॉकेट में तकनीकी खराबी आने के कारण का एक बैच गलत ऑर्बिट में पहुंच गया था। उस समय लॉन्च के बाद रॉकेट का दूसरा चरण योजना के अनुसार काम करने में विफल रहा, जिससे ब्रॉडबैंड सैटेलाइट एक असामान्य कक्षा में फंस गए। करीब 15 दिनों के लंबे जांच के बाद स्पेस-X को दोबारा कॉल करना इन रॉकेट लॉन्च करने की अनुमति मिली थी।