सुनीता विलियम्स का इस साल पृथ्वी पर आना मुश्किल, क्या है नासा की आगे की योजना?
बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में खराबी आने की वजह से 5 जून को अंतरिक्ष में गई नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ करीब 2 महीने से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसी हुई हैं। अंतरिक्ष एजेंसी की ओर से अब आशंका जताई जा रही है कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को इस साल ISS में ही रहना पड़ सकता है और उन्हें अगले साल फरवरी में पृथ्वी पर वापस लाया जाएगा।
क्या है नासा की योजना?
स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की तकनीकी खराबी को अगर ठीक नहीं किया जा सका तो नासा सितंबर में अपने क्रू-9 मिशन के तहत 4 के बजाए केवल 2 अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस-X के ड्रैगन कैप्सूल से ISS पर भेजेगी। क्रू-9 मिशन जब फरवरी में समाप्त होगा, तब इसी ड्रैगन कैप्सूल की मदद से नासा विलियम्स और विल्मोर को पृथ्वी पर वापस लाएगी। यह कदम नासा की एक योजना है और अभी तक इसे लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
स्पेस-X के साथ काम कर रही नासा
नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा, "हमारा मुख्य विकल्प बुच और सुनीता को बोइंग स्टारलाइनर पर वापस भेजना है। हालांकि, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक योजना बनाई है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी खुले हैं और इसलिए, हम स्पेस-X के साथ काम कर रहे हैं।" बता दें कि बोइंग स्टारलाइनर की तकनीकी समस्या की वजह से ही नासा को अपने क्रू-9 मिशन में भी देरी करनी पड़ रही है।