नासा ने स्पेस-X के साथ मिलकर लॉन्च किया मिशन, ISS भेजा गया ये सामान
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के साथ मिलकर बीते दिन (4 अगस्त) नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन के 21वें निजी रीसप्लाई मिशन को लॉन्च किया है। इस मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में रह रहे अंतरिक्ष यात्रियों के लिए सामान भेजा गया है। इस सामान को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से स्पेस-X के फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से ISS के लिए भेजा गया है।
इतना सामान भेजा गया ISS
नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन का सिग्नस अंतरिक्ष यान ISS के लिए लगभग 3,719 किलोग्राम से अधिक सामान लेकर गया है, जिसमें कई प्रकार के वैज्ञानिक गियर भी शामिल हैं। इस सामान का उपयोग करके ISS में रह रहे अंतरिक्ष यात्री आगे के शोध को पूरा करने में सक्षम होंगे। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो यह अंतरिक्ष यान सामान लेकर 6 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे के करीब ISS पर पहुंच जाएगा।