
स्पेस-X ने लॉन्च किए 23 नए स्टारलिंक सैटेलाइट्स, बीते दिन रद्द किया था मिशन
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी स्पेस-X ने आज (12 अगस्त) स्टारलिंक सैटेलाइट्स के एक नए बैच को लॉन्च किया है।
कंपनी बीते दिन (11 अगस्त) भी यह सैटेलाइट मिशन लॉन्च करने जा रही थी, लेकिन अज्ञात कारणों से कंपनी ने अंतिम सेकेंड में लॉन्च को रोक दिया था।
हालांकि, आज शाम 04:51 बजे फ्लोरिडा के केप कैनारेवल स्पेस फोर्स स्टेशन से फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से कंपनी ने 23 नए स्टारलिंक सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेज दिया है।
मिशन
लगातार मिशन लॉन्च कर रही कंपनी
पिछले महीने फाल्कन 9 रॉकेट में खराबी के वजह से कई स्टारलिंक मिशन को स्पेस-X लॉन्च नहीं कर पाई थी। हालांकि, इस महीने स्पेस-X एक के बाद एक स्टारलिंक मिशन को लॉन्च कर रही है।
स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट के लिए बहुत उपयोगी है, क्योंकि इसके लिए टावर लगाने या तार बिछाने की जरूरत नहीं पड़ती। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अभी तक 6,000 से अधिक स्टारलिंक सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में तैनात कर चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें लॉन्च की तस्वीरें
Falcon 9 ascends with the dawn and 23 @Starlink satellites pic.twitter.com/u8yuJjIqlw
— SpaceX (@SpaceX) August 12, 2024