
एलन मस्क FAA और बोइंग पर भड़के, जानें क्या कुछ कहा
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसने को लेकर अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और बोइंग के खिलाफ एक्स पर आज (20 सितंबर) एक पोस्ट में नाराजगी जताई है।
मस्क की यह तीखी प्रतिक्रिया तब आई है, जब हाल ही में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के कारण FAA ने उनकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X पर 5 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।
पत्र
स्पेस-X ने कांग्रेस को लिखा पत्र
स्पेस-X और FAA के बीच बीते कुछ समय से अनबन की खबरें सामने आ रही हैं।
हाल ही में FAA से फाल्कन 9 रॉकेट को लॉन्च की अनुमति मिलने में देरी और अब पिछले साल के 2 अंतरिक्ष मिशनों में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन को लेकर कंपनी पर लगाया गया जुर्माना इस अनबन की प्रमुख वजह है।
स्पेस-X ने अमेरिकी संसद (कांग्रेस) को पत्र लिखकर FAA पर मनमानी ढंग से काम करने का आरोप लगाया है।
प्रतिक्रिया
मस्क ने आज पोस्ट में क्या कहा?
मस्क ने पोस्ट में बताया कि स्पेस-X ने FAA के काम करने के तरीके पर कांग्रेस को पत्र लिखा है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'स्पेस-X ने कांग्रेस को पत्र लिखा। FAA नेतृत्व अपने संसाधनों को स्पेस-X पर उन छोटी-छोटी बातों के लिए हमला करने में खर्च कर रहा है, जिनका सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है, जबकि बोइंग में वास्तविक सुरक्षा मुद्दों की अनदेखी की जा रही है। यह बहुत गलत है और मानव जीवन को खतरे में डालता है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें स्पेस-X का कांग्रेस को लिखा पत्र
For nearly two years, SpaceX has voiced its concerns with the FAA’s inability to keep pace with the commercial spaceflight industry. It is clear that the Agency lacks the resources to timely review licensing materials, but also focuses its limited resources on areas unrelated to… pic.twitter.com/2NJu00ZLiW
— SpaceX (@SpaceX) September 19, 2024
प्रतिक्रिया
मस्क ने आगे क्या कहा?
मस्क ने पोस्ट में बोइंग पर जुर्माना नहीं लगाए जाने को लेकर FAA के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा, 'नासा ने बोइंग कैप्सूल को अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए असुरक्षित माना और आवश्यकता के चलते स्पेस-X की ओर रुख किया फिर भी अंतरिक्ष यात्रियों को जोखिम में डालने के लिए बोइंग पर जुर्माना लगाने के बजाय, FAA स्पेस-X पर मामूली बातों के लिए जुर्माना लगा रहा है।'
उन्होंने ने पोस्ट के अंत में लिखा, 'बस बहुत हो गया।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मस्क का पोस्ट
SpaceX letter to Congress.
— Elon Musk (@elonmusk) September 20, 2024
The @FAANews leadership spends their resources attacking @SpaceX for petty matters that have nothing to do with safety, while neglecting real safety issues at Boeing. This is deeply wrong and puts human lives at risk.
NASA deemed the Boeing capsule… https://t.co/Y3A2F6xcv1
आरोप
स्पेस-X पर इन नियमों के उल्लंघन का है आरोप
स्पेस-X ने नियमों का पहला उल्लंघन 18 जून, 2023 को PSN SATRIA-1 मिशन और दूसरा उल्लंघन 28 जुलाई, 2023 को इकोस्टार XXIV/जुपिटर मिशन में किया था।
इन दोनों मामलों में स्पेस-X ने क्रमशः अपने संचार और विस्फोटक साइट योजनाओं में FAA की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद बदलाव किया।
FAA के अनुसार, दोनों उल्लंघन को लेकर जुर्माना लगाया गया है और स्पेस-X को 6.33 लाख डॉलर (लगभग 5.27 करोड़ रुपये) का भुगतान करना होगा।
FAA
FAA क्या है?
FAA अमेरिका की एक सरकारी एजेंसी है, जो देश के नागरिक उड्डयन को नियंत्रित और विनियमित करती है। इसका काम मुख्य तौर पर हवाई यातायात की सुरक्षा, संचालन और प्रबंधन से संबंधित है।
यह अंतरिक्ष कंपनियों और उनके संचालन को भी विनियमित करता, जिसका उद्देश्य अंतरिक्ष गतिविधियों को नियंत्रित और लाइसेंस करना है।
अंतरिक्ष कंपनियों के लिए FAA का कार्य महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह अंतरिक्ष गतिविधियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और नियोजित ढंग से संचालित करने में सहायता करता है।
मामला
बोइंग का क्या है मामला?
बोइंग स्टारलाइनर मिशन के तहत विलियम्स और विल्मोर जून में ISS पर गए थे। यह मिशन योजना के अनुसार 8 दिनों में खत्म होना था, लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्या आने से दोनों अंतरिक्ष यात्री ISS में फंस गए।
स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को इसी महीने में बगैर अंतरिक्ष यात्रियों के पृथ्वी पर वापस लाया गया है और फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस-X के ड्रैगन अंतरिक्ष यान की मदद से फरवरी, 2025 में पृथ्वी पर वापस लाया जाएगा।