
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप एक्स पर लाइव आकर करेंगे बातचीत
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े समर्थक रहे हैं।
अमेरिका में इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में मस्क खुले तौर पर ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं और कमला हैरिस तथा उनकी पार्टी का विरोध करते दिख रहे हैं।
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप के साथ कल (13 अगस्त) सुबह 05:30 बजे एक स्पेस आयोजित करेंगे। इस दौरान दोनों के बीच आगामी चुनाव और कई अन्य मुद्दों पर बातचीत होने का अनुमान है।
प्रतिक्रिया
इस बातचीत को लेकर मस्क ने क्या कहा?
मस्क ने ट्रंप के साथ होने वाली अपनी बातचीत को लेकर आज (12 अगस्त) एक एक्स पोस्ट में लिखा, 'मनोरंजन की गारंटी'।
एक्स ने बताया है कि मस्क और ट्रंप के बीच होने वाली इस बातचीत को ट्रंप के आधिकारिक एक्स हैंडल (@realDonaldTrump) से होस्ट किया जाएगा।
इस लाइव बातचीत के जरिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बड़े स्तर पर अपना चुनाव प्रचार कर सकेंगे। उन्हें मस्क की लोकप्रियता का भी बहुत अधिक लाभ मिलेगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मस्क का पोस्ट
Entertainment guaranteed! https://t.co/5oR7YLVQr6
— Elon Musk (@elonmusk) August 12, 2024