स्पेस-X ने लॉन्च किए 23 नए स्टारलिंक सैटेलाइट्स, हफ्तेभर में 4 मिशन पूरे
स्पेस-X ने आज (2 अगस्त) स्टारलिंक सैटेलाइट्स के एक नए बैच को लॉन्च किया है। फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष कंपनी ने भारतीय समयानुसार आज सुबह करीब 11:00 बजे अपने 23 नए स्टारलिंक सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजा है। इस मिशन को फ्लोरिडा के केप कैनारेवल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया गया और सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजने के कुछ समय बाद रॉकेट वापस पृथ्वी पर आ गया।
इस हफ्ते का था चौथा लॉन्च
पिछले महीने फाल्कन 9 रॉकेट में खराबी के वजह से कई स्टारलिंक मिशन को स्पेस-X लॉन्च नहीं कर पाई। हालांकि, खराबी का पता चलने के बाद भी एक हफ्ते में स्पेस-X स्टारलिंक सैटलाइट के लिए 4 मिशन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें 27 जुलाई को 2 मिशन, 28 जुलाई को 1 मिशन और 1 मिशन आज लॉन्च किया गया है। स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट के लिए बहुत उपयोगी है, क्योंकि इसके लिए टावर लगाने या तार बिछाने की जरूरत नहीं पड़ती।