नासा का क्रू-9 मिशन देर से होगा लॉन्च, इस वजह से हो रही देरी
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बीते दिन (6 अगस्त) घोषणा की है कि उसके क्रू-9 मिशन को देरी से लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन के तहत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस-X के क्रू ड्रैगन कैप्सूल की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) तक भेजा जाना है। नासा का अपडेट ऐसे समय में आया है, जब बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान तकनीकी समस्या की वजह से करीब 2 महीने से अंतरिक्ष में फंसा हुआ है।
क्यों हो रही मिशन में देरी?
स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्या आने के कारण अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने एक अन्य साथी के साथ ISS में फंसी हुई हैं। दोनों अंतरिक्ष यात्री जब तक पृथ्वी पर वापस नहीं आ जाते, तब तक क्रू-9 मिशन को लॉन्च नहीं किया जाएगा। अंतरिक्ष एजेंसी ने मिशन में देरी को लेकर कहा, "इस कदम से स्टारलाइनर और उसके चालक दल के लिए वापसी की योजना को अंतिम रूप देने के लिए मिशन प्रबंधकों को अधिक समय मिल गया है।"
पहले कब लॉन्च होने वाला था मिशन?
जुलाई में एजेंसी ने संकेत दिया था कि विलियम्स के स्टारलाइनर पर सवार होकर पृथ्वी पर वापस लौटने के बाद स्पेस-X 18 अगस्त को अपना क्रू-9 मिशन लॉन्च कर सकती है। बोइंग और नासा के वैज्ञानिक एक साथ मिलकर स्टारलाइनर की तकनीकी समस्या को दूर करने का लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें पूरी तरह सफलता नहीं मिली है। अंतरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के फायर टेस्ट को पूरा किया है।