Page Loader
इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने पर काम नहीं करेंगी ये विंडोज 11 ऐप्स
विंडोज 11 में इंटरनेट के बिना कुछ ऐप्स लॉन्च नहीं होंगी।

इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने पर काम नहीं करेंगी ये विंडोज 11 ऐप्स

Sep 21, 2021
03:54 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट की ओर से इस साल लॉन्च किए गए विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का फाइनल अपडेट अगले महीने यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा। इससे जुड़े फीचर्स और बदलाव लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन नई रिपोर्ट कुछ यूजर्स को परेशान कर सकती है। इनमें कहा गया है कि नए बदलाव यूजर्स को विंडोज 11 ऐप्स इस्तेमाल करने से रोक सकते हैं और कुछ ऐप्स को बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा।

बदलाव

कई सिस्टम ऐप्स में किए गए बदलाव

पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया था कि विंडोज 11 के साथ कई सिस्टम ऐप्स को नए लुक और फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है, जिससे वे नए ऑपरेटिंग सिस्टम की डिजाइन लैंग्वेज से मेल खाएं। हालांकि, Ghacks की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि कई नेटिव विंडोज 11 ऐप्स (उदाहरण के लिए माइक्रोसॉफ्ट टू-डू ऐप) बिना इंटरनेट कनेक्शन के पहली बार खोलने पर लॉन्च नहीं होंगी और काम नहीं करेंगी।

कनेक्टिविटी

ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत

रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन ऐप्स को बिल्ट-इन माइक्रोसॉफ्ट स्टोर की मदद से अपडेट्स मिलते हैं, उन नेटिव ऐप्स को पहली बार लॉन्च करने के लिए यूजर्स को इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत पड़ेगी। इस तरह पहली बार लॉन्च किए जाने के साथ ही ऐप लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड कर सकेगी। वहीं, अगर यूजर का डिवाइस ऑफलाइन है तो उसमें ऐक्टिव इंटरनेट मिलने तक ऐप ऐक्सेस नहीं की जा सकेगी।

लिस्ट

इन ऐप्स के साथ आएगी दिक्कत

रिपोर्ट में बताया गया है कि ढेरों ऐसी ऐप्स हैं, जिन्हें विंडोज 11 में पहली बार लॉन्च करने के लिए इंटरनेट जरूरी होगा। इन ऐप्स की लिस्ट में स्टिकी नोट्स, माइक्रोसॉफ्ट टू-डू, मैप्स और अलार्म्स एंड क्लॉक्स शामिल हैं। हालांकि, सभी विंडोज 11 ऐप्स को इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी और यूजर्स नोटपैड, कैल्कुलेटर, कैलेंडर, ग्रूव म्यूजिक और माइक्रोसॉफ्ट पेंट ऐप्स बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के लॉन्च और ऐक्सेस कर सकेंगे।

फायदा

यूजर्स के डिवाइस में स्टोरेज बचाने की कोशिश

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि ऐसा डिवाइस में स्टोरेज बचाने के लिए किया जा रहा है और ऐप्स के कुछ हिस्से को उसे पहली बार लॉन्च करने पर डाउनलोड किया जाएगा। हालांकि, ज्यादातर विंडोज लैपटॉप या कंप्यूटर 500GB या 1TB तक स्टोरेज के साथ आते हैं, ऐसे में कंपनी कितना स्टोरेज बचाना चाहती है या ऐसा बदलाव क्यों कर रही है, साफ नहीं है। एक बार लॉन्च करने के बाद इन ऐप्स को सामान्य तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इंतजार

5 अक्टूबर से मिलने लगेगा विंडोज 11 अपडेट

लेटेस्ट विंडोज 11 अपडेट यूजर्स को अक्टूबर में मिलने लगेगा और इस अपडेट का रोलआउट 5 अक्टूबर से शुरू होगा। कंपनी ने साफ किया है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम का कई फेज में रोलआउट किया जाएगा और स्टेबल बिल्ड पर अपडेट होने के लिए एलिजिबल PCs को साल 2022 की पहली छमाही खत्म होने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। कंपैटिबल PC वाले लाइसेंस्ड विंडोज 10 यूजर्स के लिए यह अपडेट फ्री में रोलआउट किया जाएगा।