माइक्रोसॉफ्ट ने बताई विंडोज 10 की एक्सपायरी डेट, इसके बाद नहीं मिलेंगे सिक्योरिटी अपडेट्स
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट साल 2015 में विंडोज 10 लेकर आई थी और कंपनी ने इसे किसी ऑपरेटिंग सिस्टम के बजाय एक सर्विस बताया था। माना जा रहा था कि विंडोज 10 माइक्रोसॉफ्ट की ओर से रिलीज किया गया आखिरी विंडोज वर्जन होगा और इसे एक सर्विस की तरह अपडेट्स मिलते रहेंगे। हालांकि, 2021 में माइक्रोसॉफ्ट ने मौजूदा रणनीति में बदलाव करते हुए विंडोज 10 की एक्सपायरी डेट बता दी है और विंडोज 11 OS इसकी जगह लेगा।
इस दिन के बाद विंडोज 10 अपडेट्स नहीं
माइक्रोसॉफ्ट 24 जून को बड़ा इवेंट करने वाली है, जिसमें विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से पर्दा उठाया जा सकता है। कंपनी ने इसके ऑफीशियल डॉक्यूमेंट्स में बदलाव कर विंडोज 10 की EOL डेट बताई है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी वर्जन्स क 14 अक्टूबर, 2025 तक सिक्योरिटी अपडेट्स का सपोर्ट मिलेगा। यानी कि अगले चार साल के अंदर यूजर्स को विंडोज 10 से विंडोज 11 पर अपग्रेड करना होगा।
इन विंडोज 10 वर्जन्स के लिए खत्म होगा सपोर्ट
अक्टूबर 2025 की एक्सपायरी डेट सभी विंडोज 10 वर्जन्स पर लागू होगी। इनमें विंडोज 10 होम, विंडोज 10 प्रो, विंडोज 10 प्रो एजुकेशन और विंडोज 10 प्रो फॉर वर्कस्टेशंस शामिल हैं। सपोर्ट खत्म होना माइक्रोसॉफ्ट के उस दावे से बिल्कुल उलट है, जिसमें कंपनी ने विंडोज 10 को ऑपरेटिंग सिस्टम के बजाय सर्विस बताया था। कंपनी ने अपने पिछले दावों को झुठलाने और बदलाव करने की कोई वजह अब तक नहीं बताई है।
महीने के आखिर में होगा बड़ा इवेंट
24 जून, 2021 को माइक्रोसॉफ्ट बड़ा इवेंट करने वाली है और इस दिन विंडोज के लिए 'सन वैली' कोडनेम वाला अपडेट ला सकती है। लीक्स में कहा गया है कि नया अपडेट ढेरों विजुअल चेंजेस के अलावा मॉडर्न डिवाइसेज के लिए खास कनेक्टिविटी फीचर्स भी ला सकता है। इससे पहले रिपोर्ट्स में सामने आया था कि माइक्रोसॉफ्ट फोल्डिंग डिवाइसेज के लिए अपना लाइटवेट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10X नहीं लेकर आएगी।
छह साल तक चला विंडोज 10 का जादू
विंडोज 10 इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट की ओर से आए दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम्स से अलग नहीं है और पिछले छह साल से PC यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। विंडोज 10 माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज XP ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले 100 दिन तक ज्यादा ऐक्टिव रहा और इसे लगातार अपडेट्स मिले। कंपनी ने विंडोज 10 को लगभग हर साल डिजाइन और परफॉर्मेंस से जुड़े अपडेट मिलते रहे हैं। 2015 में आए विंडोज 10 का यूजर्स इंटरफेस 2021 तक काफी बदल चुका है।
नए विंडोज OS में मिलेंगे बेहतर फीचर्स
विंडोज 11 अपडेट के साथ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 के ज्यादातर फीचर्स तो देगी ही, साथ ही कई अपग्रेड्स भी मिल सकते हैं। नए आइकन्स, थीम्स और विजुअल चेंजेस के अलावा विंडोज 11 में कंपनी स्मार्ट ऐक्शन सेंटर भी दे सकती है। कंपनी इस ऑपरेटिंग सिस्टम में मोबाइल डिवाइसेज के साथ बेहतर इंटीग्रेशन भी ऑफर करने वाली है। संभव है कि लाइसेंस्ड विंडोज 10 के लिए अगला सॉफ्टवेयर अपडेट फ्री में रोलआउट किया जाए।