ट्रैक्टर रैली: प्रधानमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में इंटरनेट बंद
क्या है खबर?
किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान कई जगह हिंसा के बीच राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में अपने अधिकारियों को अलर्ट जारी करते हुए राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उपराज्यपाल के आवासों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है।
इसके अलावा एहतियात के तौर पर दिल्ली-NCR के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है।
ट्रैक्टर परेड
किसानों के तय रास्ते से हटने के बाद हुई परेड में हिंसा
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड बुलाई थी और ये परेड शहर को घेरने वाले आउटर रिंग रोड पर निकलनी थी।
हालांकि, किसानों के कुछ समूह इस तय रास्ते से हट गए और ITO होते हुए लाल किले की तरफ निकल गए। इस दौरान उनकी ITO समेत अन्य कई जगहों पर पुलिस के साथ जबरदस्त भिडंत हुई और ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई।
लाल किले पर हंगामा
लाल किले पर किसानों ने फहराया अपना झंडा, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
परेड के दौरान किसान बड़ी संख्या में लाल किले के अंदर भी दाखिल हो गए और उन्होंने वहां स्टेज पर चढ़कर तिरंगे झंडे के नीचे अपने झंडे फहरा दिए। इसके बाद ज्यादातर किसान लाल किले से रवाना हो गए, वहीं अन्य लाल किले में ही बने रहे।
इन किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके अलावा लाल किले के अंदर पत्थरबाजी की खबरें भी हैं। इस पूरी घटना में कई पुलिसकर्मी और किसान घायल हुए हैं।
बयान
किसानों के आवासों के सामने इकट्ठा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता- पुलिस
शीर्ष नेताओं के आवासों पर सुरक्षा बढ़ाने के अपने निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसानों के एक बड़े समूह के इन जगहों के सामने इकट्ठा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
पुलिस ने कहा कि उन्हें ऐसा करने से रोकने की जरूरत है ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े।
ये आदेश दिल्ली के सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों और दिल्ली पुलिस की अन्य यूनिट्स को भेजा गया है।
इंटरनेट
सिंघु और टिकरी बॉर्डर समेत कई इलाकों में निलंबित किया गया इंटरनेट
सरकार के निर्देश पर दिल्ली-NCR के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर, टिकरी, मुकरबा चौक और नांगलोई में इंटरनेट सेवाओं को रात 11:59 बजे तक निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा नोएडा सेक्टर 34 के निवासियों को भी सरकार के आदेश पर इंटरनेट सेवाएं निलंबित किए जाने का मैसेज प्राप्त हुआ है। अन्य इलाकों में भी ऐसा मैसेज प्राप्त हुआ है।
जानकारी
गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई आपातकालीन बैठक
अभी भी लाल किले समेत अन्य कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पूरी स्थिति की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृह सचिव उन्हें पूरी स्थिति की जानकारी देंगे।
बयान
किसान संयुक्त मोर्चा ने खुद को हिंसा में शामिल लोगों से अलग किया
इस बीच किसान आंदोलन को चला रहे किसान संयुक्त मोर्चा ने हिंसा पर खेद व्यक्त किया है।
अपने बयान में उसने कहा, "हम आज हुई अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की निंदा और खेद व्यक्त करते हैं और खुद को इन कार्यों में लिप्त लोगों से अलग करते हैं। हमारे सारे प्रयासों के बावजूद कुछ संगठन और लोगों ने रास्ते का उल्लंघन किया और निंदनीय कार्यों में लिप्त हुए। असामाजिक तत्वों ने अन्यथा शांतिपूर्ण रहे आंदोलन में घुसपैठ की है।"