Page Loader
24 जून को आ रही है नेक्स्ट जेनरेशन विंडोज 10, बड़े बदलाव कर सकती है माइक्रोसॉफ्ट

24 जून को आ रही है नेक्स्ट जेनरेशन विंडोज 10, बड़े बदलाव कर सकती है माइक्रोसॉफ्ट

Jun 04, 2021
11:49 am

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट के सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन विंडोज 10 में कंपनी लगातार सुधार कर रही है लेकिन बड़े बदलाव नहीं देखने को मिले हैं। हालांकि, साल 2015 में लॉन्च विंडोज 10 को इस महीने के आखिर तक बड़ा अपडेट मिलने वाला है। 24 जून को माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पानोस पनाय 'विंडोज के नेक्स्ट जेनरेशन' से पर्दा उठाएंगे। नई विजुअल डिजाइन चेंज के अलावा नए अपडेट में मिलने वाले कोई फीचर्स टीज नहीं किए गए हैं।

लीक्स

विंडोज 10 में किए जाएंगे बड़े बदलाव

लीक्स और अफवाहों में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट इस साल अपने विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़े बदलाव करने वाली है। सन वैली अपडेट कोडनेम वाले OS अपडेट के साथ यूजर्स इंटरफेस में सुधार के अलावा बड़े परफॉर्मेंस अपग्रेड्स भी देखने को मिल सकते हैं। कंपनी की ओर से लंबे वक्त से टीज किया जा रहा विंडोज 10X OS नहीं आ रहा है, लेकिन इसके कुछ फीचर्स मौजूदा यूजर्स को मिलने वाले अपडेट में शामिल किए जा सकते हैं।

आइकन्स

हटाए जा सकते हैं कुछ पुराने आइकन्स

विंडोज 10 की नई विजुअल लैंग्वेज 2015 से चले आ रहे पुराने एस्थेटिक और ट्रेडिशनल डिजाइन में बदलाव करेगी। पिछले टीजर्स में संकेत मिले हैं कि यूजर्स को मॉडर्न डिजाइन वाला मिनिमलिस्ट डिजाइन नए कलर्स के साथ मिलेगा। साथ ही विंडोज 10 OS कई ऐप्स और विंडोज एक्सप्लोरर के लिए पुराने आइकन्स को हटाने की शुरुआत पहले ही कर चुका है। माइक्रोसॉफ्ट अपने ऐक्शन सेंटर को ज्यादा काम का बनाने के लिए भी कुछ चेंजेस कर सकती है।

गेमिंग

गेमर्स को मिल सकता है नया गेमिंग फीचर

नए विंडोज 10 अपडेट में गेमर्स को X-बॉक्स गेम HDR फीचर मिल सकता है, जो सीधे तौर पर X-बॉक्स सीरीज X और सीरीज S कंसोल्स से लिया गया है। यह फीचर इनेबल करने पर डायरेक्ट-X 11 और डायरेक्ट-X 12 गेम्स सीधे HRD में रेंडर हो जाएंगे, हालांकि इसके लिए कंपैटिबल मॉनीटर होना जरूरी है। हालांकि, यह देखना होगा कि विंडोज 10 यूजर्स को X-बॉक्स इकोसिस्टम के और कौन से फीचर्स मिलते हैं।

अपग्रेड

बदल जाएगा मौजूदा विंडोज 10 एक्सपीरियंस

विंडोज 10 को अब तक मिलने वाले अपग्रेड्स के मुकाबले 24 जून को आ रहा अपडेट मौजूदा यूजर्स एक्सपीरियंस पूरी तरह बदल देगा। इससे पहले तक माइक्रोसॉफ्ट लगभग हर 3-4 साल में नया विंडोज वर्जन लॉन्च करती रही है। विंडोज विस्टा, विंडोज 7, विंडोज 8 और विंडोज 10 को लगभग तीन साल के अंतर पर लाया गया है। विंडोज 10 को कंपनी एक सर्विस की तरह लाई थी और माइक्रोसॉफ्ट छह साल बाद बड़ा अपग्रेड देने जा रही है।