गूगल फोटोज पर आज से नहीं मिलेगा अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज, जानिए जरूरी बातें
सर्च इंजन कंपनी गूगल की क्लाउड मल्टीमीडिया स्टोरेज सुविधा गूगल फोटोज पर यूजर्स को अब तक अनलिमिटेड स्टोरेज स्पेस फ्री में मिल रहा था। आज से इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है और तय स्टोरेज लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भुगतान करना होगा। जाहिर है कि गूगल ने यह बदलाव अपनी सेवा पर पड़ रहे दबाव को कम करने और रेवन्यू बढ़ाने के लिए किया है। आप पर इसका क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं।
कितनी रखी गई है गूगल फोटोज की फ्री स्टोरेज लिमिट?
आज 1 जून के बाद से आप गूगल फोटोज में जो भी मल्टीमीडिया (इमेज और वीडियोज) स्टोर करेंगे, उसे 15GB कैप का हिस्सा माना जाएगा। बता दें, इसी 15GB स्टोरेज में यूजर्स का सभी गूगल सर्विसेज जैसे- जीमेल, ड्राइव वगैरह का डाटा भी शामिल होगा। अगर आप स्टोरेज लिमिट में रहना चाहते हैं तो जरूरी है कि अपना गूगल क्लाउड स्टोरेज फ्री कर लें। गूगल वन डाउनलोड कर आप यह काम आसानी से कर सकते हैं।
ज्यादा स्टोरेज के लिए कितने पैसे देने होंगे?
अगर आप ज्यादा डाटा क्लाउड पर सेव करना चाहते हैं तो गूगल वन का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। गूगल वन का मंथली सब्सक्रिप्शन 120 रुपये प्रतिमाह से शुरू होता है, जिसमें यूजर्स को 100GB स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा एनुअल सब्सक्रिप्शन लेना चाहें तो साल भर के लिए यूजर्स को 6,500 रुपये देने होंगे। इस तरह गूगल फोटोज में ज्यादा तस्वीरें सेव करने के लिए आप सब्सक्रिप्शन प्लान चुन सकते हैं।
क्या डिलीट करनी होंगी पहले से सेव फोटोज?
अच्छी बात यह है कि गूगल फोटोज के लिए लाया गया नया नियम पुरानी फाइलों पर लागू नहीं होता। इसका मतलब यह है कि आप 1 जून के बाद जो भी मल्टीमीडिया फाइल्स गूगल फोटोज पर सेव करेंगे, सिर्फ उसे की 15GB स्टोरेज स्पेस का हिस्सा माना जाएगा। पिक्सल यूजर्स के लिए नए बदलाव लागू नहीं होंगे। यानी कि गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स यूजर्स अपनी 'हाई क्वॉलिटी' फोटोज का बैकअप पहले की तरह ले सकेंगे और उन्हें अनलिमिटेड स्टोरेज मिलता रहेगा।
गूगल फोटोज के अलावा दूसरे विकल्प कौन?
गूगल फोटोज के अलावा कई अन्य सेवाएं फ्री में डाटा क्लाउड पर स्टोर करने का विकल्प यूजर्स को देती हैं। इनमें माइक्रोसॉफ्ट की वनड्राइव सेवा भी शामिल है, जो माइक्रोसॉफ्ट की दूसरी सर्विसेज के साथ यूजर्स को डाटा सेव करने का विकल्प देती है। वनड्राइव पर फ्री में 5GB स्पेस मिलता है, जिसे 130 रुपये प्रतिमाह देकर 100GB तक बढ़ाया जा सकता है। अमेजन फोटोज, ऐपल फोटोज और ड्रॉपबॉक्स भी गूगल फोटोज के विकल्प बन सकते हैं।
गूगल फोटोज ऐप कैसे काम करती है?
गूगल ने मई, 2015 में अपनी फोटोज ऐप सेवा लॉन्च की थी और यह यूजर्स को उनकी फोटोज क्लाउड पर सेव करने का आसान विकल्प देती है। एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर गूगल फोटोज ऐप इस्तेमाल की जा सकती है। इसके अलावा विंडोज और मैक जैसे ऑपरेटिंग्स सिस्टम में भी गूगल फोटोज पर सेव की गईं फोटोज यूजर्स देख सकते हैं। यह सेवा वाई-फाई उपलब्ध होने पर बैकग्राउंड में मीडिया फाइल्स क्लाउड पर अपलोड कर देती है।