ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर लगेगा प्रतिबंध, लाया जा रहा कानून
ऑस्ट्रेलिया में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कानून बनाने की घोषणा की है। उनकी सरकार का दावा है कि ऐसा करने वाला ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला देश होगा। कानून के लागू होने के बाद कम उम्र के बच्चे मेटा के इंस्टाग्राम और फेसबुक के साथ वीडियो-शेयरिंग टिक-टॉक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
कानून को लेकर क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री?
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "सोशल मीडिया हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है, और मैं इस पर समय देने का आह्वान कर रहा हूं।" उन्होंने कहा कि कानून को इस साल संसद में पेश किया जाएगा, कानून को सांसदों द्वारा मंजूरी दिए जाने के 12 महीने बाद लागू किया जाएगा। इसके साथ ही अल्बानीज ने कहा, "कम उम्र के जिन यूजर्स के पास माता-पिता की सहमति है, उन्हें भी कोई छूट नहीं होगी।"
यूट्यूब पर भी लग सकता है बैन
सरकार ने कहा है कि इसे लागू करने की जिम्मेदारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगी और उन्हें यह बताना होगा कि वे बच्चों की पहुंच रोकने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं। संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने कहा कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिक-टॉक और एक्स के साथ-साथ अल्फाबेट का यूट्यूब भी संभवतः कानून के दायरे में आएगा। बता दें, ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए प्रस्तावित सोशल मीडिया प्रतिबंध का मुद्दा इस साल की शुरुआत में उठाया गया था।