इंस्टाग्राम पर आएंगे नए तरह के विज्ञापन, यूजर्स के लिए देखने होंगे जरूरी
मेटा विज्ञापन से जुड़े अपने नियमों में एक बार फिर बदलाव करने की तैयारी कर रही है। टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम फीड के लिए मेटा एक नए प्रकार के नॉन-स्किपेबल विज्ञापन का परीक्षण कर रही, जिसे कंपनी ने 'एडवर्टाइजमेंट ब्रेक' नाम दिया है। इस नए तरह के विज्ञापन के आने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर किसी विज्ञापन को स्क्रॉल करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।
कुछ यूजर्स को दिखा नया विज्ञापन
मेटा के नए विज्ञापन के साथ कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने देखा कि विज्ञापन ब्रेक समाप्त होने तक वह फीड को स्क्रॉल नहीं कर पा रहे थे। रेडिट और एक्स (ट्विटर) पर साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि ब्रेक कुछ सेकंड लंबे हैं। हालांकि, यह फिलहाल साफ नहीं है कि अगर मेटा विज्ञापन के अपने नए फॉर्मेट को आधिकारिक तौर पर पेश करती है, तो लंबाई बदल सकती है या नहीं।