
ऑस्ट्रेलिया: कार पलटने से भारतीय की मौत, पत्नी ने शव वापस लाने के लिए मदद मांगी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पश्चिम मेलबर्न में हुई सड़क दुर्घटना में एक 26 वर्षीय भारतीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खुशदीप सिंह के रूप में हुई है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, खुशदीप सोमवार रात 11ः15 बजे पामर्स रोड पर गाड़ी चला रहे थे, तभी उनकी गाड़ी डिवाइडर को पार कर गई और पलट गई।
कार के कई बार पलटने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आपातकालीन सेवाएं पहुंचने पर उनको मृत घोषित किया गया।
हादसा
खुशदीप की पत्नी शव को भारत लाने की कोशिश में
मृतक की पत्नी जपनीत कौ खुशदीप के शव को भारत उनके माता-पिता के पास भेजने के लिए मदद की गुहार लगा रही हैं, ताकि उनके माता-पिता उन्हें आखिरी बार देख सकें।
कौर ने सोशल मीडिया पर एक पेज बनाया है और उसके जरिए वित्तीय सहायता मांगी है। उन्होंने 'गो फंड मी' पेज में लिखा है कि उनके पास इतने पैसे नहीं कि वह खुशदीप के शव को भारत भेज सकें।
उनको थोड़ी बहुत मदद मिलने भी लगी है।
जांच
मेलबर्न में ट्रक चालक थे खुशदीप
जपनीत कौर एक अंतरराष्ट्रीय छात्रा हैं, जो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया आई थीं। उन्होंने बताया कि खुशदीप सिंह मेलबर्न में ट्रक चालक थे।
उधर पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसमें अधिकारी थकान को दुर्घटना का कारण बता रहे हैं।
बता दें कि नवंबर में मेलबर्न के एक पब में एक लग्जरी SUV के घुस गई थी, जिससे 2 बच्चों समेत 2 भारतीय परिवारों के 5 सदस्यों की मौत हुई थी।