महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को ANCAP क्रैश टेस्ट में मिली जीरो रेटिंग, जानिए क्या रहा कारण
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की लोकप्रिय SUV स्कॉर्पियो-N ऑस्टेलियाई सुरक्षा मापदंड़ों पर फेल साबित हुई है। गाड़ी का हाल ही में ऑस्ट्रेलियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) के तहत क्रैश टेस्ट किया गया, जिसमें SUV ने 0-स्टार स्कोर किया है।
हालांकि, यह चौंकाने वाला परिणाम है क्योंकि इससे पहले ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो-N 5-स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है।
स्कॉर्पियो-N के अलावा कंपनी ऑस्ट्रेलिया में महिंद्रा XUV700 और स्कॉर्पियो क्लासिक का पिक-अप ट्रक वर्जन भी बेचती है।
कारण
इस वजह से मिली 0-स्टार रेटिंग
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को ऑस्ट्रेलिया में खराब रेटिंग मिलने के पीछे एक वजह सामने आई है। दरअसल, ANCAP उन सभी वाहनों को 0-स्टार देता है, जो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) से लैस नहीं है।
इसके अलावा, प्लेटफॉर्म की कठोरता या किसी अन्य कारक पर विचार नहीं किया जाता। अगर, वाहन में ADAS नहीं है तो सेफ्टी रेटिंग डिफॉल्ट रूप से 0-स्टार मिलती है।
भारतीय कार निर्माता की इस गाड़ी में भी यह फीचर नहीं है।
परिणाम
ऐसा रहा गाड़ी का टेस्ट में प्रदर्शन
टेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्राइवर की छाती और निचले पैरों की सुरक्षा पर्याप्त थी। ड्राइवर और सामने वाले यात्री दोनों के शरीर के अन्य सभी महत्वपूर्ण हिस्सों के लिए सुरक्षा अच्छी थी।
फ्रंटल टेस्ट में चालक डमी की सुरक्षा छाती के लिए कमजोर मिली, जबकि अन्य हिस्सों के लिए ठीक थी।
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में गाड़ी को 16 में से 14.27 अंक मिले, साइड डायनामिक टेस्ट में रेटिंग 8 में से 8 थी।