Page Loader
एक्स डाउन: ऐप और वेबसाइट का उपयोग करने में यूजर्स को हो रही समस्या
एक्स हुआ डाउन

एक्स डाउन: ऐप और वेबसाइट का उपयोग करने में यूजर्स को हो रही समस्या

Aug 28, 2024
09:11 am

क्या है खबर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स डाउन होने के कारण भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों में यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउंडिटेक्टर के अनुसार, आज (28 अगस्त) दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से हजारों की संख्या में यूजर्स ने एक्स डाउन होने को लेकर रिपोर्ट किया। भारतीय समयानुसार यूजर्स ने आज सुबह करीब 08:00 बजे ही आउटेज को लेकर रिपोर्ट करना शुरू किया था।

प्रभाव

ऐप यूजर्स को सबसे अधिक हो रही समस्या

डाउंडिटेक्टर के अनुसार, एक्स आउटेज को लेकर रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में 67 प्रतिशत यूजर्स ऐप के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में 27 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं, वहीं 6 प्रतिशत यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन की समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है। बहुत से यूजर्स अभी भी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के साथ आउटेज की समस्या का सामना कर रहे हैं।

समस्या

यूजर्स को इन समस्याओं का करना पड़ा सामना 

आज सुबह दुनियाभर में एक्स डाउन होने के कारण एक्स ऐप का उपयोग करने वाले यूजर्स को पोस्ट को देखने में समस्या हो रही है। कुछ यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि इस आउटेज के कारण उनका अकाउंट अपने आप लॉगिन भी हो गया। इसके अतिरिक्त, कई यूजर्स कुछ पोस्ट के मीडिया फाइल्स भी नहीं देख पा रहे। इससे पहले इसी साल अप्रैल महीने में भी एक्स यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ा था।