
फेसबुक और इंस्टाग्राम हुआ डाउन, हजारों यूजर्स को हो रही समस्या
क्या है खबर?
फेसबुक और इंस्टाग्राम के दुनियाभर के यूजर्स को आउटेज के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, भारत समेत दुनियाभर के कई अन्य देशों में बड़ी संख्या में यूजर्स इस आउटेज का सामना कर रहे हैं और अब तक 18,000 से अधिक यूजर्स रिपोर्ट कर चुके हैं।
कुछ जगहों पर आउटेज की समस्या सुबह 08:00 बजे से ही चल रही है।
समस्या
इन समस्याओं को लेकर रिपोर्ट कर रहे हैं यूजर्स
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में से 59 प्रतिशत यूजर्स ने ऐप के साथ समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है, वहीं 34 प्रतिशत यूजर्स को सर्वर कनेक्शन से जुड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अतिरिक्त, 7 प्रतिशत यूजर्स ने कहा है कि वह अपने अकाउंट को ठीक तरह से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल मेटा की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
समस्या
यूजर्स को इन समस्याओं का करना पड़ा सामना
आउटेज के कारण इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स को ऐप का उपयोग करने में समस्या होने लगा। कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि उनका फीड ठीक तरह से रिफ्रेश नहीं हो रहा है और उन्हें केवल पुराने पोस्ट ही दिख रहे हैं।
हजारों यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि वह अपने दोस्तों को मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कोई फोटो भी अपलोड नहीं कर पा रहे हैं।