
इंग्लैंड: फर्श पर लेटकर योग कर रहे थे लोग, व्यक्ति ने सामूहिक हत्या समझकर बुलाई पुलिस
क्या है खबर?
इंग्लैंड से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर आपको हैरानी होने के साथ-साथ हंसी भी आएगी।
यहां एक योग कक्षा में लोग ध्यान का अभ्यास करने के लिए फर्श पर आराम से लेटे थे, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने इस दृश्य को देखकर इसे सामूहिक हत्या समझ लिया।
इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन करके इसकी सूचना दी।
इस पूरी घटना को फेसबुक पर साझा किया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिंकनशायर के चैपल सेंट लियोनार्ड्स के नॉर्थ सी ऑब्जर्वेटरी के सीस्केप कैफे में योग कक्षा आयोजित की गई थी, जहां लोग फर्श पर लेटकर ध्यान का अभ्यास कर रहे थे। हालांकि, इस दृश्य को देखकर कुछ लोगों ने इसे सामूहिक हत्या समझकर तुरंत पुलिस का फोन कर दिया।
सामूहिक हत्या का सुनकर पुलिस भी खून-खराबे और लाशों के ढेर की आशंका के साथ घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन वहां उन्हें कुछ भी नहीं मिला।
बयान
अंधेरे में लोग कर रहे थे ध्यान का अभ्यास
पुलिस को देखकर योग शिक्षक मिल्ली लॉज काफी हैरान थीं।
उन्होंने कहा, "जहां योग कक्षाएं चल रही थी, वहां बहुत अंधेरा था और सिर्फ मोमबत्तियां जल रही थी। सभी लोग अपने ऊपर कंबल ओढ़कर लेटे थे और उनकी आंखें भी बंद थी। इस दौरान मैंने कुछ स्थानीय कुत्ते घुमाने वाले लोगों को खिड़की के पास आकर अंदर देखते हुए देखा, लेकिन वो बहुत जल्दी वहां से चले गए। उन्हें दृश्य देखकर लगा कि यहां सामूहिक हत्या हुई है।"
जानकारी
अच्छे इरादों से की गई थी कॉल-पुलिस
लॉज ने मीडिया से आगे बताया कि शायद बाहर से देखने पर यह सामूहिक हत्या जैसा लग सकता है क्योंकि सभी छात्र बहुत शांत तरीके से और अच्छे से ध्यान लगा रहे थे।
उन्होंने कहा, "मुझे वास्तव में उस व्यक्ति के लिए बुरा लग रहा है, जिसने इस दृश्य को देखकर डरावना समझते हुए पुलिस को फोन कर दिया। यह थोड़ा अवास्तविक और हास्यास्पद भी है।"
वहीं पुलिस ने कहा कि यह कॉल एक अच्छे इरादों से की गई थी।
फेसबुक पोस्ट
लॉज ने फेसबुक पर बताई पूरी घटना
लॉज ने सीस्केप कैफे के फेसबुक पेज पर इस असामान्य घटना का विवरण दिया है।
उन्होंने लिखा, "किसी ने हमारी इमारत में कई लोगों को फर्श पर लेटे हुए देखा और इसे सामूहिक हत्या समझकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन वास्तव में यह एक योग कक्षा थी। हमारे दिमाग में यह बात कभी नहीं आई कि लोग इस दृश्य को इस तरह से भी ले सकते हैं।"