Page Loader
फेसबुक पर एक ही अकाउंट से बना सकते हैं 5 प्रोफाइल, जानिए कैसे
यूजर्स आसान प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त प्रोफाइल बना सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

फेसबुक पर एक ही अकाउंट से बना सकते हैं 5 प्रोफाइल, जानिए कैसे

Sep 22, 2023
07:49 pm

क्या है खबर?

फेसबुक ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक नया मल्टी-प्रोफाइल फीचर पेश किया है। नए फीचर के साथ यूजर्स अपने मौजूदा प्रोफाइल के अलावा प्लेटफॉर्म पर 4 अतिरिक्त प्रोफाइल बना सकते हैं। इस फीचर के तहत बनाई गईं सभी प्रोफाइल्स स्वतंत्र रूप से कार्य करेंगी और उनकी अपनी चैट्स, नोटिफिकेशन और गोपनीयता सेटिंग होगी। यूजर्स एक आसान प्रक्रिया के तहत एक फेसबुक अकाउंट से 4 अतिरिक्त प्रोफाइल बना सकते हैं।

प्रक्रिया

एक फेसबुक अकाउंट से अतिरिक्त  प्रोफाइल कैसे बनाएं?

एक फेसबुक अकाउंट से अतिरिक्त प्रोफाइल बनाने के लिए फेसबुक ऐप के होम स्क्रीन पर ऊपर दाईं तरफ दिख रहे '3 लाइन मेनू' पर टैप करें। अब ऊपर अपने 'अकाउंट नाम' पर टैप करें और ऊपर दाईं तरफ दिख रही अपनी 'प्रोफाइल' पर टैप करें। इसके बाद 'क्रिएट न्यू प्रोफाइल' पर टैप करके 'गेट स्टार्टेड' पर टैप करें। प्रोफाइल बनाने के लिए जानकारियों को भरें। प्रोफाइल बनने के बाद आप कभी भी अपने किसी भी का उपयोग कर सकते हैं।

दुरूपयोग

मल्टी-प्रोफाइल फीचर से हो सकता है पहचान का दुरुपयोग

मल्टी-प्रोफाइल फीचर यूजर्स को अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाने की सुविधा देती है, लेकिन यह पहचान के दुरुपयोग और गलत बयानी की संभावनाओं को भी खोलती है। हालांकि, फेसबुक का कहना है कि अतिरिक्त प्रोफाइल दूसरों का प्रतिरूपण नहीं कर सकते हैं और पहचान को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के लिए उपयोग नहीं किए जा सकते हैं। कंपनी ने कहा है की नीतियों का उल्लंघन करने वाले यूजर्स को अतिरिक्त प्रोफाइल बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।