इंस्टाग्राम ने किशोरों के लिए पेश किया नया सुरक्षा फीचर, जानें इसकी खासियत
किशोरों के सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए मेटा अपने अलग-अलग प्लेटफॉर्म में लगातार नए सुरक्षा फीचर्स को जोड़ रही है। हाल ही में इंस्टाग्राम में 2 नए सुरक्षा फीचर्स को जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स बेहतर तरीके से अपने कंटेंट को सीमित कर सकते हैं। नए फीचर के तहत इंस्टाग्राम यूजर्स के पास अपने पोस्ट इंटरैक्शन को केवल करीबी दोस्तों तक सीमित कर सकेंगे। इससे प्लेटफॉर्म पर प्रतिशोध की भावना से उन्हें कोई परेशान नहीं कर सकेगा।
कैसे काम करता है नया फीचर?
इंस्टाग्राम के पोस्ट को इंटरैक्शन को केवल करीबी दोस्तों तक सीमित करने से यूजर्स केवल अपने करीबी दोस्तों की सूची में लोगों के कमेंट्स, मैसेज, टैग और मेंशन देख पाएंगे। अन्य फॉलोवर्स अभी भी उनकी पोस्ट के साथ बातचीत कर पाएंगे, लेकिन वे कमेंट्स और मैसेज दूसरों को दिखाई नहीं देंगे। इंस्टाग्राम के अनुसार, यह फीचर उन किशोरों के लिए अधिक उपयोगी हैं, जो धमकाने वालों से निपट रहे हैं, लेकिन किसी को ब्लॉक करने से डरते हैं।
इस फीचर में भी बदलाव कर रही कंपनी
इंस्टाग्राम अपने 'रिस्ट्रिक्ट' फीचर में बदलाव कर रही है, जिससे यूजर्स प्रतिबंधित व्यक्तियों को उन्हें टैग करने या उन्हें मेंशन करने से रोक सकेंगे। प्रतिबंधित सूची में शामिल लोगों के कमेंट्स भी अपने आप से दूसरों से छिप जाएंगे। सुरक्षा फीचर्स से जुड़ा यह बड़ा अपडेट ऐसे समय में आया है, जब मेटा किशोरों की सुरक्षा और अन्य मुद्दों से निपटने के अपने तरीके को लेकर जांच का सामना कर रही है