टेलीग्राम के संस्थापक पावेल ड्यूरोव हुए गिरफ्तार, जानिए क्या किया है अपराध
क्या है खबर?
मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी (CEO) पावेल ड्यूरोव को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक ड्यूरोव अपने प्राइवेट जेट में अजरबैजान के लिए यात्रा कर रहे थे। एक पुलिस जांच के तहत गिरफ्तारी वारंट के बाद उन्हें हिरासत लिया गया।
यह जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी लेकर हुई थी। पुलिस का मानना है कि इसके चलते टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधियों को निर्बाध रूप से चलने दिया।
जवाब
टेलीग्राम की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
TF1 TV और BFM TV ने सूत्रों के हवाले से इस कार्रवाई की जानकारी दी है। टेलीग्राम ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
दूसरी तरफ फ्रांस के गृह मंत्रालय और पुलिस की भी अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।
बता दें, फ्रांस ने टेलीग्राम पर मॉडरेशन की कमी और कानून प्रवर्तन के साथ असहयोग, ड्रग तस्करी, बच्चों के खिलाफ अपराध और धोखाधड़ी में मिलीभगत के आरोप में ड्यूरोव के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
यूजर
90 करोड़ से ज्यादा हैं टेलीग्राम के यूजर
फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, टिक-टॉक और वीचैट के बाद टेलीग्राम एक प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक माना जाता है। इसके करीब 90 करोड़ से अधिक यूजर हैं।
इसकी स्थापना रूस में जन्मे पावेल ड्यूरोव ने 2013 में की थी, जो अब दुबई में रहते हैं।
2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद से टेलीग्राम युद्ध के आस-पास की राजनीति को लेकर दोनों पक्षों की ओर से 'अनफिल्टर्ड कंटेंट' का सबसे प्रमुख प्लेटफॉर्म बन गया है।