टेलीग्राम पर प्रतिबंध की आशंका के बीच सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
टेलीग्राम के संस्थापक पावेल ड्यूरोव को रविवार (25 अगस्त) को फ्रांस के पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया था। फ्रांसीसी अधिकारियों ने उन्हें प्लेटफॉर्म पर अवैध कंटेंट और गतिविधियों को अनियंत्रित रूप से चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। भारत सरकार भी अब ऐप की जांच कर रही है, जिससे आशंका जताई जा रही कि भारत में मैसेजिंग ऐप प्रतिबंधित किया जा सकता है। इस आशंका को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
यूजर्स सोशल मीडिया पर इस तरह दे रहे प्रतिक्रिया
टेलीग्राम पर प्रतिबंध लगने की आशंका को लेकर सोशल मीडिया पर भारी संख्या में यूजर्स मीम्स पोस्ट कर रहे हैं। ताराचंद मीना नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अब मैं वेब सीरीज कैसे देखूंगा?' प्रयाग नाम के एक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट करके यह दिखाने का प्रयास किया कि कैसे टेलीग्राम पर प्रतिबंध लगने के बाद मुफ्त मूवी ग्रुप, एडल्ट वीडियो ग्रुप, डील ऑफर्स ग्रुप और स्टूडेंट ग्रुप के लोग उदास हो जाएंगे।
यहां देखें पोस्ट
कुछ यूजर्स ने कटाक्ष भी किया
कुछ यूजर्स ने मीम्स पोस्ट करके भारत में टेलीग्राम पर प्रतिबंध की आशंका को लेकर कटाक्ष भी किया। ऐसे यूजर्स ने तर्क दिया कि टेलीग्राम पर प्रतिबंध क्यों लगाया जाना चाहिए, जबकि जुआ ऐप्स को खुलेआम बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसने कई लोगों के जीवन और परिवारों को बर्बाद कर दिया है। कई अन्य यूजर्स ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कितने लोगों ने अपने पैसे खो दिए, क्योंकि ऐप ने ठगों को खुली छूट दे दी।