स्नैपचैट पर AR फिल्टर्स को NFTs की तरह शोकेस कर पांगे आर्टिस्ट्स- रिपोर्ट
क्या है खबर?
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बेशक गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन कंपनियां अब भी NFTs और क्रिप्टो से जुड़े ट्रेंड्स फॉलो कर रही हैं।
अब स्नैपचैट ने आर्टिस्ट्स को उनके नॉन-फंजिबल टोकन्स शोकेस करने का मौका दिया है।
नए फीचर के साथ स्नैपचैट पर आर्टिस्ट्स उनके डिजिटल कलेक्टेबल्स को AR फिल्टर्स के तौर पर बाकियों के साथ शेयर कर पाएंगे।
अभी इस फीचर की केवल टेस्टिंग शुरू की गई है और इसका वाइड रोलआउट बाद में किया जाएगा।
रिपोर्ट
स्नैपचैट आर्टिस्ट्स को मिलेंगे नए मौके
टेकक्रंच की रिपोर्ट में बताया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कोशिश है कि आर्टिस्ट्स स्नैपचैट पर अपना काम बेहतर ढंग से शोकेस कर पाएं और बाकियों के साथ शेयर करें।
अच्छी बात यह है कि कंपनी ऐसा करने के बदले आर्टिस्ट्स और क्रिएटर्स से कोई फीस नहीं लेगी।
प्लेटफॉर्म को उम्मीद है कि इस बदलाव के बाद थर्ड-पार्टीज के साथ पार्टनरशिप डील्स की जा सकेंगी और उन्हें स्नैप पर NFT डिस्प्ले कर कमाई का विकल्प मिलेगा।
टेस्टिंग
चुनिंदा क्रिएटर्स के साथ टेस्टिंग करेगी कंपनी
कंपनी चुनिंदा क्रिएटर्स के साथ अगस्त महीने में इस एक्सपेरिमेंटल फीचर की टेस्टिंग शुरू कर सकती है।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि आर्टिस्ट्स को उनके NFTs मिंट करते हुए स्नैप लेंसेज में ऐड करने का विकल्प मिलेगा।
हालांकि, स्नैपचैट अकेली कंपनी नहीं है, जो NFTs को अपनी सोशल मीडिया ऐप्स का हिस्सा बना रही हो।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी यूजर्स को NFT प्रोफाइल फोटोज लगाने का विकल्प दे रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते दिनों कंपनी ने बताया कि इसका मंथली ऐक्टिव यूजरबेस 60 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर गया है। वहीं, दुनियाभर में इसके 33.2 करोड़ डेली ऐक्टिव यूजर्स हो चुके हैं। पिछले तीन साल से स्नैपचैट के डेली ऐक्टिव यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ी है।
NFT
क्या होते हैं नॉन-फंजिबल टोकन्स?
NFTs दरअसल ऐसे टोकन होते हैं, जिनकी कोई दूसरी कॉपी नहीं होती।
जैसे सामान्य लेनदेन करने के लिए कागजी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, NFTs के रिकॉर्ड्स डिजिटल वर्ल्ड में स्टोर होते हैं।
क्रिप्टोकरेंसी में NFTs की खरीददारी होने के चलते इसकी जानकारी ब्लॉकचेन पर स्टोर की जाती है।
ब्लॉकचेन एक प्राइवेट नेटवर्क है, जो क्रिप्टोकरेंसी में होने वाले लेनदेन को पब्लिक डोमेन पर मॉनीटर करता है। ऐसे NFTs डिजिटली शोकेस किए जा सकते हैं।
सब्सक्रिप्शन
सब्सक्रिप्शन प्लान लाने की तैयारी में स्नैपचैट
स्नैपचैट जल्द अपने यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान वाली प्रीमियम सेवा भी ला सकती है, जिसमें यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव फीचर्स का ऐक्सेस दिया जाएगा।
नई सेवा को स्नैपचैट+ नाम दिया जा सकता है, जिसके रोलआउट के बाद यूजर्स को पिन कन्वर्सेशंस जैसे एक्सक्लूसिव, एक्सपेरिमेंटल और प्री-रिलीज फीचर्स दिए जाएंगे।
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ कस्टम स्नैपचैट आइकन्स और एक स्पेशल बैज भी दिखाया जाएगा, इस तरह स्नैपचैट+ यूजर्स की पहचान बाकियों से अलग होगी।
फीचर्स
स्नैपचैट में आए और भी नए फीचर्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में कई नए फीचर्स रोलआउट किए गए हैं।
शेयर्ड स्टोरीज फंक्शन भी इन्हीं में शामिल है, जिसके साथ कोई स्टोरी शेयर करने के बाद दूसरे स्नैपचैटर्स को उसमें कॉन्ट्रिब्यूट करने के लिए इनवाइट किया जा सकता है।
स्नैपचैट पैरेंट स्नैप ने हाल ही में शेयरचैट की मोज ऐप से पार्टनरशिप की है और इसकी AR कैमरा किट का MX टकाटक के साथ इंटीग्रेशन किया है।