
तेजी से घटी स्मार्टफोन्स की मांग, पिछले साल के मुकाबले 20 करोड़ कम फोन बिकेंगे- रिपोर्ट
क्या है खबर?
पिछले साल कोविड-19 लॉकडाउन खत्म होने और स्थिति में सुधार आने के बाद स्मार्टफोन मार्केट में हालात बेहतर हुए थे, लेकिन अब एक बार फिर इसमें गिरावट देखने को मिली है।
स्मार्टफोन्स के अलावा PCs और लैपटॉप खरीदने वालों की संख्या में आई गिरावट के चलते ब्रैंड्स को बड़ा नुकसान हो सकता है।
बड़े चाइनीज चिपमेकर ने संकेत दिए हैं कि साल 2022 में पिछले साल के मुकाबले 20 करोड़ कम हैंडसेट यूनिट्स की बिक्री होगी।
रिपोर्ट
चाइनीज चिपमेकर ने जताई चिंता
चाइनीज फर्म सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशन कॉर्पोरेशन (SMIC) ने स्मार्टफोन मार्केट में बिक्री घटने की बात बीते दिनों अपनी अर्निंग्स कॉल के दौरान कही है।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन्स के चलते इस साल 20 करोड़ तक कम स्मार्टफोन यूनिट्स की बिक्री होगी।
SMIC ने कयास लगाए हैं कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग में आई कमी को देखते हुए लग रहा है कि मार्केट शायद ही बेहतर हालत में पहुंच पाएगा।
वजह
कोविड संक्रमण के चलते फिर लॉकडाउन
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते कई जगहों पर फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ा है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शंघाई लॉकडाउन के चलते इस तिमाही में प्रोडक्शन क्षमता पांच प्रतिशत तक घट सकती है।
SMIC के को-CEO झाओ हाईजुन ने अर्निंग्स कॉल के दौरान कहा, "हम जून खत्म होने से पहले प्रोडक्शन में हुए नुकसान से उबरने की कोशिश शंघाई के बार मौजूद हमारी फैक्ट्रीज की मदद से करेंगे, लेकिन शायद ही इसकी भरपाई हो सके।"
चुनौती
कई कंपनियों ने कैंसल किए ऑर्डर
SMIC ने बताया है कि ढेरों स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों की ओर से ऑर्डर्स कैंसल कर दिए गए हैं।
इसके अलावा कंपनी की नई फाउंड्रीज तक भी जरूरी उपकरण और टूल्स पहुंचने में ज्यादा वक्त लग रहा है और परेशानी आ रही है।
वहीं, अमेरिका की ओर से लगाया गया प्रतिबंध भी चिपमेकर के लिए चुनौती बना हुआ है, जिसके मुताबिक कोई अमेरिकी कंपनी उसके साथ बिजनेस नहीं कर सकती।
भारत
भारत में भी घटी स्मार्टफोन्स की बिक्री
काउंटरपॉइंट रिसर्च की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली तिमाही में भारत में 2021 के मुकाबले स्मार्टफोन यूनिट्स की बिक्री एक प्रतिशत कम हुई है।
भारत में इस साल जनवरी से मार्च वाली तिमाही में 3.8 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स खरीदे गए हैं।
प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में ऐपल टॉप पोजीशन पर रही, जबकि ओवरऑल मार्केट में शाओमी टॉप पोजीशन पर बनी हुई है।
इस दौरान वनप्लस नॉर्ड CE 2 5G सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना।
कोविड-19
चीन में क्या है कोरोना की स्थिति?
अकेले चीन में 200 से ज्यादा कोविड-19 के मामले हाल ही में सामने आए हैं।
इनमें से 144 मामले सिर्फ शंघाई के हैं, जिसके चलते शहर में लॉकडाउन लगाना पड़ा है और लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
भारत में नागरिकों को अगली कोविड-19 वेव का सामना ना करना पड़े, इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है।
इसके लिए जरूरी पाबंदियों के अलावा कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज भी दी जा रही है।