LOADING...
भारत में 4 मई को लॉन्च होगा वीवो T1 प्रो 5G स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स
भारत में 4 मई को लॉन्च होगा वीवो T1 प्रो 5G स्मार्टफोन

भारत में 4 मई को लॉन्च होगा वीवो T1 प्रो 5G स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स

May 02, 2022
09:24 pm

क्या है खबर?

वीवो कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन वीवो T1 प्रो 5G और वीवो T1 44W को भारत में में लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 4 मई को पेश किए जाएंगे। कंपनी की तरफ से वीवो T1 प्रो 5G फोन में स्नेपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया जाएगा। कंपनी ने इस अपकमिंग हैंडसेट की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग कैपिसिटी के साथ-साथ प्राइमरी इमेज सेंसर की डिटेल्‍स का खुलासा किया है।

कैमरा

फोन में मिलेगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

वीवो ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के लॉन्च के लिए फ्लिपकार्ट पर एक ऑफिशियल माइक्रोसाइट सेटअप किया है। जिससे यह कन्फर्म हो गया है कि इस फोन में 64 मेगापिक्सल का सुपर नाइट प्राइमरी कैमरे के साथ 117 डिग्री वाइड-एंगल सेंसर और एक मैक्रो सेंसर शामिल होगा। वीवो ने अभी तक इसके अन्य कैमरों के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद है कि फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया जा सकता है।

डिस्प्ले

हैंडसेट में हो सकती है 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले

वीवो T1 प्रो 5G में कंपनी की तरफ से 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। वीवो T1 प्रो 5G एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड फनटच OS 12 पर चल सकता है। फोन में 4,700mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 66W टर्बो फ्लैश चार्ज अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी के मुताबिक, करीब 18 मिनट में 50 फीसदी तक बैटरी को चार्ज किया जा सकता है।

जानकारी

iQoo Z6 की तरह दिखेगी वीवो T1 सीरीज

पिछले साल वीवो ने अपना वीवो T1 5G को लॉन्च किया था, जो iQoo Z6 5G की तरह था। अब माना जा रहा है कि वीवो T1 प्रो 5G और वीवो T1 44W दोनों स्मार्टफोन क्रमश: iQoo Z6 प्रो 5G और iQoo Z6 4G के समान दिखाई देते हैं। हालांकि, स्पेसिफिकेशन, यूजर इंटरफेस और कलर ऑप्शन के मामले में यह फोन खुद को अलग कर सकते हैं। ये दोनों स्मार्टफन की जानकारी वीवो ने ट्विटर पर दी है।

कीमत

क्या हो सकती है वीवो T1 प्रो 5G की कीमत?

कीमत की बात करें तो वीवो T1 प्रो 5G 25,000 रुपये से कम का हो सकता है। बता दें कि फोन को लेकर अभी तक से कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, वीवो T1 5G के 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,990 रुपये है, जबकि 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 16,990 रुपये और 19,990 रुपये है।

क्या आप जानते हैं?

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

क्या आप जानते हैं वीवो के नाम सबसे पतले स्मार्टफोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है? दरअसल, साल 2014 में वीवो ने अपना सबसे पतला फोन वीवो x5 मैक्स लॉन्च किया था। इसके पहले यह रिकॉर्ड ओप्पो R5 के नाम था।