कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 5-12 आयुवर्ग के वैक्सीनेशन पर आज होगा विचार
देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच आज पांच से 12 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन पर विचार किया जाएगा। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) आज इस बात पर चर्चा करेगी कि क्या बायोलॉजिकल ई की कोर्बेवैक्स वैक्सीन को 5-12 आयुवर्ग पर इस्तेमाल किया जा सकता है। देश में 12 से 15 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स पहले से ही इस्तेमाल हो रही है।
DCGI को रिपोर्ट भेजेगी कमेटी
न्यूज18 के अनुसार, SEC आज छोटे बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स के उपयोग पर चर्चा करेगी। बता दें यह कमेटी अपनी सिफारिशें DGCI को भेजती है। किसी वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी देना या न देना DCGI के अधिकार क्षेत्र में आता है।
RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है 'कोर्बेवैक्स'
बता दें बायोलॉजिकल ई द्वारा तैयार 'कोर्बेवैक्स' एक RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। यह कोरोना महामारी फैलाने वाले वायरस SARS-CoV-2 के रिसेप्टर-बाइंडिंग डोमेन (RBD) के डिमेरिक फॉर्म का ऐंटीजन के तौर पर इस्तेमाल करती है। वायरस के खिलाफ इसके प्रभाव को बढ़ाने के लिए इसमें CpG 1018 नामक एडजुवेंट भी मिलाया गया है। वैक्सीन ने सभी चरण के ट्रायल में उत्साहजनक नतीजे दिए थे। इसी तरह सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने भी कंपनी को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है।
अभी 12 साल से ऊपर के बच्चों को लग रही वैक्सीन
देश में पिछले साल जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई थी और फिलहाल 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और व्यस्कों को खुराकें लगाई जा रही हैं। 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था और इस आयुवर्ग को 28 दिनों के अंतराल पर दो कोर्बेवैक्स की दो खुराकें दी जा रही हैं। वहीं 15-18 साल के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सिन लगाई जा रही है।
देश में वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति?
देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 1,87,07,08,111 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 15,47,288 खुराकें बीते दिन लगाई गई थीं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 18 साल से अधिक उम्र के लगभग 91.39 करोड़ लोगों को पहली और 80.53 करोड़ लोगों को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 2.58 करोड़ लाभार्थियों को बूस्टर खुराक लगाई जा चुकी है। कुल खुराकें देने के मामले में भारत दुनियाभर में केवल से चीन से पीछे है।
फिर बढ़ने लगे मामले
देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और बीते दिन 2,380 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 56 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,30,49,974 हो गई है। इनमें से 13,433 सक्रिय मामले हैं और 5,22,062 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजधानी दिल्ली में मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है।