Page Loader
भारत में रियलमी पैड मिनी की बिक्री शुरू, जानें कीमत और ऑफर
भारत में रियलमी पैड मिनी की बिक्री शुरू

भारत में रियलमी पैड मिनी की बिक्री शुरू, जानें कीमत और ऑफर

May 02, 2022
02:58 pm

क्या है खबर?

रियंलमी पैड मिनी टैबलेट की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने इसे पिछले हफ्ते रियलमी बड्स Q2s के साथ लॉन्च किया था। इस टैबलेट की बिक्री फ्लिपकार्ट, रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और संबंधित रिटेल स्टोर पर शुरू हो गई है। रियलमी पैड मिनी कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है। इसमें 8.7 इंच की डिस्प्ले और आठ मेगापिक्सल के रियर कैमरे समेत कई फीचर्स हैं। मेटल डिजाइन की वजह से टैबलेट का लुक प्रीमियम है।

डिस्प्ले

रियलमी पैड मिनी में है 8.7 इंच की LCD डिस्प्ले

कंपनी की तरफ से रियलमी पैड मिनी में 8.7 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जो WXGA+ (1340x800 पिक्सल) सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो 84.59 फीसदी है। डिस्प्ले आई कम्फर्ट मोड को भी सपोर्ट करता है, जो रीडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ब्लू लाइट एमिशन को कम करता है। रियलमी पैड मिनी में 6,400mah की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

जानकारी

टैबलेट में Unisoc T616 प्रोसेसर का इस्तेमाल

टैबलेट में Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ Mali-G57 MP1 ग्राफिक्स यूनिट दी गई है। इसमें 4GB रैम और 64GB तक स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

रियलमी पैड मिनी में है 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

रियलमी पैड मिनी में पीछे की तरफ आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट में 6,400mAh की बैटरी दी गई, जो 18W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह टैबलेट केवल 4G और वाई-फाई ओनली वेरिएंट्स में मार्केट में आएगा। इस टैबलेट में ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर्स को सपोर्ट दिया गया है।

कीमत

रियलमी पैड मिनी की कीमत और ऑफर

रियलमी पैड मिनी के 3GB+32GB के वाई-फाई ओनली वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसका LTE वेरिएंट 12,999 रुपये में है। 4GB+32GB के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि इसका LTE वेरिएंट 14,999 रुपये में है। टैबलेट के सभी वेरिएंट को 2 मई से लेकर 9 मई के बीच खरीदने पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। जिसके बाद वाई-फाई मॉडल 8,999 रुपये और LTE मॉडल 11,249 रुपये में मिल रहा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

रियलमी कंपनी ने भारत में अपना पहला टैबलेट सितंबर 2021 में लॉन्च किया था। इसका नाम रियलमी पैड था। इस टैबलेट में 10.4 इंच की WUXGA+ डिस्प्ले दी गई थी, जिसकी शुरूआती कीमत 13,999 रुपये तय की गई थी।