सैमसंग गैलेक्सी स्टोर ऐप्स में मालवेयर का खतरा, यूजर्स के लिए चेतावनी
क्या है खबर?
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन मेकर्स में शामिल है और इसके डिवाइसेज में खुद का ऐप स्टोर मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी स्टोर पर लिस्ट होने वाली ऐप्स को असुरक्षित माना गया है।
नई रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी स्टोर पर मौजूद कई ऐप्स में रिस्कवेयर और ऐडवेयर जैसे मालवेयर्स हो सकते हैं। यानी कि गैलेक्सी स्टोर से ऐप डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है और ऐसा करने से बचना चाहिए।
रिपोर्ट
यूजर्स को मिल रही है प्ले प्रोटेक्ट की चेतावनी
एंड्रॉयड पुलिस की नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी स्टोर पर मौजूद कई शोबॉक्स-आधारित ऐप्स डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को गूगल प्ले प्रोटेक्ट की ओर से चेतावनी मिल रही है।
आगे की जांच में सामने आया है कि ऐसा ऐप्स के असुरक्षित होने के चलते हो रहा है।
एक ऐप के लिए तो सिक्योरिटी वेंडर्स से एक दर्जन से ज्यादा लो-ग्रेड अलर्ट्स मिले। कुछ ने इन ऐप्स को रिस्कवेयर तो कुछ ने ऐडवेयर बताया है।
परमिशंस
जरूरत से ज्यादा परमिशंस ले लेती हैं ऐप्स
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कई ऐप्स ऐसी परमिशंस ले रही थीं, जिनकी उन्हें जरूरत भी नहीं थी।
ये ऐप्स कॉन्टैक्ट्स, कॉल लॉग्स ऐक्सेस करने से लेकर कॉलिंग तक की परमिशंस ले लेती थीं।
इन परमिशंस का इस्तेमाल बाद में डिवाइस का डाटा चोरी करने या डिवेलपर के साथ डाटा शेयरिंग के लिए किया जा सकता था।
ध्यान रहे, ऐप को केवल उतनी ही परमिशंस दें, जिनकी उसे फीचर्स देने के लिए चाहिए।
खतरा
डायनमिक कोड रन कर सकती थीं ऐप्स
गैलेक्सी स्टोर पर मौजूद कई ऐप्स डायनमिक कोड भी एग्जक्यूट कर सकती थीं।
यानी कि अगर किसी ऐप में पहले से ऐक्टिव मालवेयर मौजूद नहीं है, तो यह बाद में कोड डाउनलोड कर मालवेयर को डिवाइस का हिस्सा बना सकती है।
ऐप को आसानी से ट्रोजन वाले मालवेयर से इनफेक्ट किया जा सकता है और अटैकर्स इनमें बदलाव भी कर सकते हैं।
दावा किया गया है कि ढेरों ऐप्स में इस तरह के खतरे मौजूद हैं।
क्लोन
असली ऐप्स की कॉपी हैं ढेरों ऐप्स
गैलक्सी स्टोर पर मौजूद कुछ ऐप्स असली ऐप्स की क्लोन भी हैं। इस तरह यह स्टोर पाइरेसी को भी बढ़ावा दे रहा है।
शोबॉक्स भी ऐसी ही एक ऐप है, जिसपर कॉपीराइटेड टीवी शोज और मूवीज का पाइरेटेड कंटेंट दिखाया जाता है लेकिन यह अपने साथ कई रिस्क भी लेकर आती है।
इस तरह की ऐप्स थर्ड पार्टी वेबसाइट्स या स्टोर से डाउनलोड करने पर भी हिडेन मालवेयर के साथ आ सकती हैं।
सावधानी
सैमसंग गैलेक्सी स्टोर से डाउनलोड ना करें ऐप्स
फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी स्टोर से ऐप्स डाउनलोड ना करना ही बेहतर होगा और आप गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करना सुरक्षित माना जाता है लेकिन प्लेटफॉर्म से ऐप्स डाउनलोड करने से पहले उनके रिव्यू और रेटिंग्स भी देख सकते हैं।
अगर कोई ऐप आपसे गैर-जरूरी परमिशंस मांगे तो उसे अनइंस्टॉल करना ही बेहतर होगा।
आप गूगल प्ले स्टोर पर किसी ऐप को रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने शुरुआत में नूडल्स और दूसरे प्रोडक्ट्स बेचे और कंपनी की शुरुआत 1938 में हुई थी। कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट 1970 में लाई, जो 12 इंच का ब्लैक एंड वाइट टीवी था।