भारतीय टैबलेट मार्केट में सैमसंग से आगे निकली ऐपल, दूसरी पोजीशन पर कब्जा किया
वर्क-फ्रॉम-होम और ऑनलाइन क्लासेज जैसी जरूरतों के चलते भारतीय मार्केट में टैबलेट्स की मांग बढ़ी है। साल 2021 में भी यह ट्रेंड बरकरार रहेगा और टैबलेट मार्केट में दिग्गज कंपनियों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। ऐपल ने दूसरी पोजीशन पर कब्जा करने के लिए साउथ कोरियन ब्रैंड सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है। साल 2021 की पहली तिमाही में ऐपल ने 29 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया, हालांकि पहली पोजीशन पर लेनोवो बरकरार है।
तीसरी पोजीशन पर खिसक गई सैमसंग
CMR रिसर्च की रिपोर्ट में सामने आया है कि भारतीय टैबलेट मार्केट में 2020 की आखिरी तिमाही में दूसरी पोजीशन पर रही सैमसंग अब तीसरी पोजीशन पर खिसक गई है। समाचार एजेंसी IANS की मानें तो ऐपल आईपैड्स ने जनवरी से मार्च महीने वाली तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 2021 में 140 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। भारत में इस दौरान आईपैड 9 ने 17 प्रतिशत और आईपैड एयर 2020 ने नौ प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा जमाया।
ऐपल डिवाइसेज पर ज्यादा भरोसा
रिसर्च ऑर्गनाइजेशन की ओर से कहा गया है कि ऐपल को मिली बढ़त के पीछे वर्क-फ्रॉम-होम ट्रेंड के अलावा एजुकेशन और टेक्नोलॉजी सेक्टर में इसकी बेहतर परफॉर्मेंस शामिल है। भारत में ग्राहक ऐपल डिवाइसेज पर ज्यादा भरोसा कर पा रहे हैं। हालांकि, भारतीय टैबलेट मार्केट में टॉप पोजीशन पर लेनोवो बनी हुई है। कंपनी भारत में कई लो-बजट टैबलेट्स के विकल्प दे रही है, जो बात इसके डिवाइसेज को बेहतर वैल्यू फॉर मनी बनाती है।
तेजी से बढ़ा ऐपल का मार्केट शेयर
रिसर्च ऑर्गनाइजेशन की ओर से शेयर की गई एक और रिपोर्ट से सामने आया कि लेनोवो ने साल 2020 में भारतीय टैबलेट मार्कट के 39 प्रतिशत शेयर पर कब्जा किया। वहीं, इस दौरान सैमसंग 30 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरी पोजीशन पर रही। 2020 में ऐपल ने तीसरी पोजीशन पर जगह बनाई और 17 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया था। ऐपल के लिए 2021 की शुरुआत अच्छी रही और कंपनी नए आईपैड प्रो मॉडल्स भी लेकर आई है।
टैबलेट मार्केट को चार साल बाद मिली बढ़त
भारतीय टैबलेट मार्केट के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा क्योंकि लगातार चार साल से देखने को मिल रही गिरावट के बाद 2020 में अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई। साल 2020 में टैबलेट मार्केट ने डबल डिजिट ग्रोथ रिकॉर्ड की और वर्क-फ्रॉम-होम या ऑनलाइन क्लासेज जैसी जरूरतों के चलते टैबलेट्स खूब बिके। भारत में टैबलेट्स की बिक्री से जुड़ा डाटा बीते दिनों इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) की ओर से शेयर किया गया।