गूगल ने लॉन्च किया एंड्रॉयड 12L, जानें किन यूजर्स को मिलेगा खास फीचर्स वाला प्रिव्यू
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने बुधवार को एंड्रॉयड डिवेलपर समिट में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन रिलीज किया है।
इस खास एंड्रॉयड वर्जन को एंड्रॉयड 12L नाम दिया है, जहां L का मतलब 'लार्ज' स्क्रीन साइज से है।
इस सॉफ्टवेयर को कंपनी टैबलेट्स और दूसरे लार्ज स्क्रीन डिवाइसेज के लिए लेकर आई है, जिनमें फोल्डेबल स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं।
बीते दो साल में कई फोल्डेबल फोन लॉन्च हुए हैं और सॉफ्टवेयर कस्टमाइजेशन की जरूरत बढ़ी है।
ब्लॉग
करोड़ों यूजर्स को मिलेगा एंड्रॉयड 12L का फायदा
गूगल ने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में एंड्रॉयड 12L से जुड़े बदलावों की जानकारी दी है।
कंपनी ने बताया है कि अभी 25 करोड़ से ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस इस्तेमाल करते हैं।
ब्लॉग में गूगल ने लिखा, "नए बदलाव के साथ हम एंड्रॉयड को ज्यादा बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेज (जैसे- टैबलेट्स और फोल्डेबल फोन्स) के यूजर्स और डिवेलपर्स दोनों के लिए बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं।"
बढ़त
बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेज के यूजर्स बढ़े
गूगल ने बताया है कि पिछले 12 महीनों में ही करीब 10 करोड़ नए एंड्रॉयड टैबलेट ऐक्टिवेट हुए हैं।
इससे एक साल पहले की तुलना में यह 20 प्रतिशत सालाना बढ़त है।
ब्लॉग में यह भी बताया गया है कि करीब 92 प्रतिशत बढ़त के साथ क्रोमOS अब सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म बना है।
इसके अलावा फोल्डेबल स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में एक साल पहले के मुकाबले 256 प्रतिशत बढ़त हुई है।
फीचर्स
डिवेलपर प्रिव्यू में ये फीचर्स शामिल
एंड्रॉयड 12L का डिवेलपर प्रिव्यू रिलीज कर दिया गया है, जिसके साथ नए लार्च स्क्रीन फीचर्स और मौजूदा ऐप्स का बेहतर ऑप्टिमाइजेशन देखने को मिलेगा।
नए अपडेट के साथ गूगल नोटिफिकेशंस, क्विक सेटिंग्स, लॉकस्क्रीन, ओवरव्यू और होम स्क्रीन में UI परफॉर्मेंस बेहतर करने से जुड़े बदलाव करेगी।
मल्टी-टास्किंग करने वाले यूजर्स के लिए भी एंड्रॉयड 12L में बदलाव किए जाएंगे।
बेहतर स्प्लिट-स्क्रीन मोड के अलावा कई ऐप्स के बीच स्विच करना भी इसमें आसान होगा।
प्ले स्टोर
गूगल प्ले स्टोर में भी होंगे कुछ बदलाव
टैबलेट्स, फोल्डेबल्स और क्रोमOS डिवाइसेज पर बेस्ट ऐप एक्सपीरियंस यूजर्स को देने के लिए कंपनी प्ले स्टोर में भी कुछ बदलाव करेगी।
एंड्रॉयड 12L के साथ कुछ नए चेक्स होंगे, जिनसे तय किया जाएगा कि ऐप बड़ी स्क्रीन से जुड़ी क्वॉलिटी गाइडलाइन्स का पालन करती है या नहीं।
जो ऐप्स बड़ी स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज्ड नहीं की गई हैं, उन्हें इंस्टॉल करने से पहले वॉर्निंग मेसेज दिखाया जाएगा।
यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर ऐप की परफॉर्मेंस को रेटिंग भी दे सकेंगे।
रिलीज
सभी यूजर्स को कब तक मिलेगा अपडेट?
गूगल ने कन्फर्म किया है कि एंड्रॉयड 12L से जुड़े फीचर्स बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेज पर यूजर्स को अगले साल की शुरुआत में मिलना शुरू होंगे।
कंपनी ने बताया है कि इसके लिए टैबलेट्स, फोल्डेबल स्मार्टफोन्स और दूसरे डिवाइसेज बनाने वाली कई कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की गई है।
सबसे पहले एंड्रॉयड 12L का अपडेट लेनेवो P12 प्रो टैब को दिया जाएगा। फाइनल रिलीज के बाद बाकी कंपनियां भी इसे अपने डिवाइसेज का हिस्सा बनाएंगी।
इनरोल
डिवेलपर प्रिव्यू के लिए ऐसे करें इनरोल
एंड्रॉयड 12L का डिवेलपर्स प्रिव्यू आजमाना चाहें तो बड़ी स्क्रीन वाले यूजर्स 12L एंड्रॉयड इम्युलेटर इमेजेस एंड टूल्स डाउनलोड कर सकते हैं।
गूगल ने बताया है कि डिवेलपर्स के लिए एंड्रॉयड 12L जल्द ही फोन्स पर भी उपलब्ध होगा, लेकिन इससे जुड़े ज्यादातर फीचर्स छोटी स्क्रीन पर नहीं दिखेंगे।
फिलहाल, शुरुआती फीचर्स का फोकस टैबलेट्स, फोल्डेबल फोन्स और क्रोमOS डिवाइसेज पर ही है।
पिक्सल डिवाइसेज के लिए इसके एंड्रॉयड बीटा इनरोलमेंट्स भी अब तक नहीं शुरू किए गए हैं।