वॉटरप्रूफ होंगे सैमसंग के गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और Z फ्लिप 2 फोल्डेबल फोन्स
सैमसंग साल 2021 में कई फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड और सेकेंड जेनरेशन सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप शामिल हो सकते हैं। हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 में यूजर्स को डेडिकेटेड S पेन स्लॉट नहीं मिलेगा। ऐसा वॉटर रेसिस्टेंस और मजबूती से जुड़ी चुनौतियों के चलते हो सकता है। सामने आया है कि सैमसंग के फोल्डेबल डिवाइस इस साल वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आ सकते हैं।
IP रेटिंग के साथ आएंगे नए फोल्डेबल फोन
सैममोबाइल की लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z फ्लिप 2 दोनों ही वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस ऑफर करेंगे। हालांकि, इन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के साथ मिलने वाली IP रेटिंग सैमसंग गैलेक्सी S21 लाइनअप की रेटिंग से अलग होगी। बता दें, साल की शुरुआत में लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज IP68 रेटिंग के साथ आती है। फोल्डेबल फोन्स की IP रेटिंग अभी कन्फर्म नहीं हुई है।
मिल सकते हैं पहले से बड़े फोल्डेबल डिस्प्ले
अफवाहों की मानें तो दोनों नए फोल्डेबल फोन्स गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z फ्लिप 2 नाम से जुलाई महीने में लॉन्च किए जा सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 में कंपनी 7.5 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन और 6.2 इंच का आउटर डिस्प्ले दे सकती है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 2 में 6.7 इंच का इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले और 1.83 इंच का सेकंडरी डिस्प्ले मिल सकता है।
इतनी होगी बैटरी कैपेसिटी
लीक्स में सामने आया है कि सेकेंड जेनरेशन गैलेक्सी Z फ्लिप 2 का डिजाइन पिछले डिवाइस जैसा ही हो सकता है और इसमें 3,200mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा गैलेक्सी Z फोल्ड 3 में सैमसंग 4,380mAh की बैटरी दे सकती है और दोनों फोल्डेबल डिवाइसेज को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा। सैमसंग ने फिलहाल कोई आधाकारिक घोषणा की है कि इन डिवाइसेज को मार्केट में कब उतारा जाएगा।
फोल्डेबल टैबलेट ला सकती है कंपनी
दो फोल्डेबल फोन्स के अलावा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सैमसंग फोल्डेबल डिस्प्ले वाला टैबलेट भी जल्द लॉन्च कर सकती है। कंपनी सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड नाम से टैबलेट ला सकती है और इसमें एक के बजाय दो हिंज मिल सकते हैं, यानी कि यह तीन बार फोल्ड होगा। सामने आया है कि कंपनी इसे 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है और इसमें बेहतर अल्ट्रा-थिन ग्लास मिल सकता है।