यूट्यूब म्यूजिक में नया अपडेट, फ्री यूजर्स को मिलेगा बैकग्राउंड लिसनिंग का विकल्प
म्यूजिक और ऑडियो स्ट्रीमिंग से जुड़े कई प्रयोग करने के बाद गूगल यूट्यूब म्यूजिक सेवा लेकर आई है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। सर्च इंजन कंपनी फ्री यूट्यूब म्यूजिक के साथ यूजर्स को ऑडियो-ओनली एक्सपीरियंस देने वाली है और कई नए बदलावों को इसका हिस्सा बनाया जाएगा। नए बदलाव के तौर पर अब अनपेड यूजर्स को बैकग्राउंड लिसनिंग का विकल्प मिलेगा, वहीं वीडियो प्लेबैक फीचर केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को दिया जाएगा।
चुनिंदा मार्केट्स में होगी बदलाव की शुरुआत
9to5Google की रिपोर्ट में बताया गया है कि यूट्यूब म्यूजिक सर्विस में 3 नवंबर से कुछ बदलाव किए जाएंगे। इन बदलावों की शुरुआत कनाडा जैसे चुनिंदा मार्केट्स से की जाएगी। गूगल ने अभी साफ नहीं किया है कि सभी यूजर्स के लिए नए अपडेट का ग्लोबल रोलआउट कब तक किया जाएगा। हालांकि, इतना साफ है कि इसका फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो यूट्यूब म्यूजिक इस्तेमाल करने के लिए भुगतान नहीं करते।
नहीं मिलता बैकग्राउंड में गाने सुनने का विकल्प
अनपेड यूट्यूब म्यूजिक यूजर्स को अभी बैकग्राउंड में या फिर डिवाइस लॉक होने पर कोई गाना या म्यूजिक सुनने का विकल्प नहीं मिलता। यानी कि जब वे किसी दूसरी ऐप में मूव करते हैं तो म्यूजिक प्लेबैक बंद हो जाता है। इस तरह यूजर्स को म्यूजिक सुनने के लिए उसका वीडियो देखना ही पड़ता है, जो बात कई बार परेशान करती है। नए अपडेट के साथ अनपेड यूजर्स को बैकग्राउंड में म्यूजिक सुनने का विकल्प मिल जाएगा।
अनपेड यूट्यूब यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स
गूगल के कम्युनिटी मैनेजर ने उन यूट्यूब म्यूजिक यूजर्स को मिलने वाले फीचर्स की जानकारी दी है, जो कोई सब्सक्रिप्शन फीस नहीं देते। ऐसे यूजर्स बैकग्राउंड में म्यूजिक सुनने के अलावा पर्सनलाइज्ड मिक्सेज को शफल प्ले कर सकेंगे। अनपेड यूजर्स को वर्कआउट या ट्रैवल जैसे मूड के हिसाब से गाने सुनने का विकल्प दिया जाएगा। ये यूजर्स पहले की तरह लाखों गाने और हजारों प्लेलिस्ट्स बिना कोई सब्सक्रिप्शन फीस दिए ऐक्सेस कर सकेंगे।
पेड सब्सक्राइबर्स को सर्विस पर ये फीचर्स मिलेंगे
यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करने वाले यूजर्स को वे फीचर्स तो मिलेंगे ही, जो अनपेड यूजर्स को मिलते हैं, साथ ही कई एक्सट्रा ऑप्शंस भी दिए जाएंगे। पेड सब्सक्राइबर्स ऑन डिमांड गाने सुनने के अलावा ऐप में वीडियोज देख सकेंगे और जब चाहें गाने स्किप कर पाएंगे। इन यूजर्स को गानों के बीच में कोई ऐडवर्टाइजमेंट्स भी नहीं सुनाए जाएंगे। वहीं, अनपेड यूजर्स अब म्यूजिक ऐप में गानों के वीडियोज नहीं देख सकेंगे।
फ्री यूजर्स को मिलेगा रेडियो जैसा अनुभव
नया बदलाव होने के बाद यूट्यूब म्यूजिक के फ्री यूजर्स को रेडियो सुनने जैसा अनुभव मिलेगा और वे फोन लॉक करके भी गाने सुन पाएंगे। वे बैकग्राउंड में गाने सुन पाएंगे, हालांकि इनके बीच में उन्हें ऐड भी सुनने होंगे और उन्हें स्किप करने का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। वहीं, अगर ये यूजर्स किसी गाने का वीडियो देखना चाहें तो उन्हें स्टैंडर्ड यूट्यूब ऐप पर स्विच करना होगा, जो ज्यादा मुश्किल काम नहीं है।