एंड्रॉयड 12 अपडेट इंस्टॉल करना भारी पड़ा, गूगल पिक्सल यूजर्स को आ रहीं दिक्कतें
क्या है खबर?
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए हाल ही में फाइनल एंड्रॉयड 12 अपडेट रिलीज किया गया है लेकिन इसके साथ ही ढेरों बग्स भी डिवाइस में आ गए हैं।
यूजर्स की शिकायत है कि नया अपडेट इंस्टॉल करने के बाद उनके पिक्सल फोन में ऐप क्रैश होने और टच रिस्पॉन्स से जुड़ी दिक्कतें आ रही हैं।
गूगल ने इस सप्ताह की शुरुआत में नया अपडेट रोलआउट करते हुए बेहतर यूजर एक्सपीरियंस और नया मैटीरियल डिजाइन देने का वादा किया है।
शिकायत
यूजर्स ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर की शिकायत
कई गूगल पिक्सल यूजर्स ने गूगल सपोर्ट फोरम और ट्विटर जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सामने आ रहीं परेशानियों के बारे में लिखा।
यूजर्स का कहना है कि लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 अपडेट इंस्टॉल करने के बाद उनके डिवाइस में मिलने वाले टचस्क्रीन रिस्पॉन्स पर असर पड़ा है और उन्हें कई जगह लैग भी देखने को मिला।
वहीं, कुछ यूजर्स की शिकायत है कि नए अपडेट के बाद उनके स्मार्टफोन में ऐप्स अपने आप क्रैश हो रही हैं।
डिवाइसेज
सभी नए गूगल पिक्सल डिवाइसेज प्रभावित
सामने आया है कि ये परेशानियां किसी एक गूगल पिक्सल डिवाइस तक सीमित नहीं हैं और इसने लगभग सभी नए पिक्सल स्मार्टफोन्स को प्रभावित किया है।
इन डिवाइसेज में पिक्सल 4a, पिक्सल 4a 5G और पिक्सल 5 जैसे नाम शामिल हैं।
अचानक ऐप क्रैश होने के अलावा पहले के मुकाबले तेजी से बैटरी खत्म होने की बात भी कुछ यूजर्स ने कही है।
हालांकि, कंपनी की ओर से अब तक इन पिक्सल यूजर्स को कोई जवाब नहीं दिया गया है।
इंतजार
अपडेट के जरिए फिक्स होंगे बग्स
ऐसा पहली बार नहीं है जब नया एंड्रॉयड अपडेट इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
हालांकि, सर्च इंजन कंपनी अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की लंबी टेस्टिंग के बाद ही उसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करती है लेकिन इसके बावजूद कई बग्स OS में मौजूद रह जाते हैं।
इन बग्स को फ्यूचर अपडेट में फिक्स किया जा सकता है और यूजर्स को गूगल की ओर से अगला अपडेट मिलने का इंतजार करना चाहिए।
अपडेट
सभी एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द मिलेगा अपडेट
एंड्रॉयड 12 के स्टेबल वर्जन को कंपनी ने एंड्रॉयड ओपेन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) के साथ रिलीज किया है।
लॉन्च के बाद ओप्पो, वनप्लस और रियलमी जैसे स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स ने इसपर आधारित उनकी लेटेस्ट कस्टम स्किन्स का रिलीज भी कन्फर्म कर दिया है।
हालांकि, कई साल पुराने डिवाइसेज को नया एंड्रॉयड अपडेट नहीं दिया जाएगा।
ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां तीन साल तक बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स देती हैं, यानी कि फोन तीन साल से पहले लॉन्च हुआ तो शायद इसे अपडेट ना मिले।
फीचर्स
ऐसे हैं लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 के फीचर
एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम में सबसे बड़ा बदलाव यूजर्स को मैटीरियल यू UI के तौर पर देखने को मिला है।
नया UI वॉलपेपर की कलर थीम पर आधारित एक्सेंट कलर चुन लेता है और नोटिफिकेशन शेड से लेकर लॉक स्क्रीन और वॉल्यूम कंट्रोल्स में यूनीफाइड लुक देता है।
कंपनी का फोकस यूजर्स प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भी है और इसमें रीडिजाइन्ड विजेट्स भी शामिल हैं।
गेमिंग पसंद करने वाले यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 12 में गेमिंग डैशबोर्ड दिया गया है।