
ऐपल एयरटैग जैसा ट्रैकिंग डिवाइस लाएगी ओप्पो, 6 मई को हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
सैमसंग और ऐपल जैसी बड़ी टेक कंपनियां बीते दिनों अपने ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइसेज गेलेक्सी स्मार्टटैग और एयरटैग लेकर आई हैं।
चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर सामने आए लीक्स से पता चला है कि चाइनीज ब्रैंड ओप्पो भी जल्द ऐसा ट्रैकर लेकर आ सकती है।
लीक हुई तस्वीर में ओप्पो का अल्ट्रा वाइड बैंड (UWB) बेस्ड ऑब्जेक्ट ट्रैकर दिख रहा है, जो रीचार्जेबल बैटरी के साथ आएगा।
इसकी मदद से सामान और दूसरे डिवाइसेज ट्रैक किए जा सकेंगे।
लीक्स
इंजीनियरिंग टेस्ट वर्जन की फोटोज लीक
लीक्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर शेयर की गईं ओप्पो स्मार्ट टैग की तस्वीरें शेयर की हैं, जो डिवाइस के इंजीनियरिंग टेस्ट वर्जन की हैं।
तस्वीरों में यह टैग सफेद कलर का नजर आ रहा है और इसपर ओप्पो की ब्रैंडिंग के अलावा अल्ट्रा वाइड बैंड लिखा दिख रहा है।
टैग में नीचे USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है, जिससे इसे चार्ज किया जा सकेगा।
यानी कि एयरटैग्स या गैलेक्सी टैग्स के मुकाबले यह ज्यादा ईको-फ्रेंडली होगा।
बैटरी
सैमसंग और ऐपल ने नहीं दिया चार्जिंग का विकल्प
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टटैग और ऐपल एयरटैग दोनों एक साल की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं, लेकिन इन दोनों में ही रीचार्जेबल सेल नहीं दिया गया है।
ऐपल एयरटैग्स में यूजर्स को रिप्लेसेबल CR2032 बैटरी दी जाएगी, यानी कि एक बार बैटरी खत्म होने के बाद उसे बदलना होगा।
ऐपल एयरटैग की तरह ओप्पो टैग में भी कोई लैनयार्ड पोर्ट नहीं दिख रहा है, यानी कि इसे आसानी से लटकाने का विकल्प यूजर्स को नहीं मिलेगा।
IP रेटिंग
यह होगी ओप्पो स्मार्ट टैग से जुड़ी चुनौती
नए ओप्पो स्मार्ट टैग में मिलने वाले USB टाइप-C पोर्ट का मतलब है कि पानी और धूल इसके अंदर जा सकती है।
कंपनी इस पोर्ट को सील कर सकती है लेकिन अभी तय नहीं है कि ओप्पो स्मार्ट टैग को IP रेटिंग के साथ उतारा जाएगा या नहीं।
हालांकि, ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइसेज का वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ होना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि उन्हें दूसरे सामान से अटैच किया जाता है और उनके रख-रखाव का खास ध्यान नहीं रखा जाता।
ट्रैकिंग
ओप्पो स्मार्ट टैग्स में मिलेगी UWB टेक्नोलॉजी
ओप्पो के नए ट्रैकर में UWB टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जिसकी मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन्स के साथ टैग की सटीक लोकेशन पता कर सकेंगे।
यूजर्स को ट्रैकिंग फीचर देने के लिए कंपनी किसी इन-हाउस या थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर सकती है।
ओप्पो अपने नए ट्रैकिंग डिवाइस को चीन में 6 मई को लॉन्च कर सकती है।
इसी दिन ओप्पो स्मार्ट टीवी, ओप्पो K9, एन्को एयर और ओप्पो बैंड भी लॉन्च हो सकते हैं।