हैकर्स ने फेसबुक पर क्लबहाउस का ऐड दिखाकर फैलाया मालवेयर, विंडोज यूजर्स बने शिकार
क्या है खबर?
इनवाइट ओनली ऑडियो चैटिंग ऐप क्लबहाउस तेजी से लोकप्रिय हुई है और इस बात का फायदा अटैकर्स और हैकर्स भी उठाना चाहते हैं।
क्लबहाउस ऐप केवल आईफोन्स के लिए उपलब्ध है और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर इसका कोई वर्जन लॉन्च नहीं किया गया है।
हैकर्स एंड्रॉयड और दूसरे प्लेटफॉर्म्स के लिए फेक क्लबहाउस ऐप्स बनाकर यूजर्स को स्कैम्स का शिकार बना रहे हैं।
अब फेसबुक ऐड्स दिखाकर PC यूजर्स को फेक क्लबहाउस ऐप का शिकार बनाने का मामला सामने आया है।
रिपोर्ट
फेसबुक ऐड की मदद से फैला मालवेयर
टेकक्रंच की रिपोर्ट में बताया गया है कि मालवेयर तैयार करने वाले हैकर्स ने क्लबहाउस ऐप के बढ़ते क्रेज का फायदा उठाया।
हैकर्स ने दावा किया कि उन्होंने कंप्यूटर्स के लिए क्लबहाउस क्लाइंट तैयार किया है और इसका प्रचार यूजर्स तक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ऐड दिखाए।
इस ऐड पर क्लिक करने वाले यूजर्स को दो लिंक्स दिए गए थे, जिनमें 'विंडोज के लिए लेटेस्ट क्लबहाउस ऐप' डाउनलोड करने का विकल्प दिया जा रहा था।
मालवेयर
विंडोज ऐप के बजाय डाउनलोड हो जाता था मालवेयर
यूजर्स जैसे ही विंडोज के लिए क्लबहाउस डाउनलोड करने से जुड़े फेक लिंक पर क्लिक करते थे, मालवेयर उनके सिस्टम में इंस्टॉल हो जाता था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वेबसाइट पर क्लबहाउस ऐप फॉर डेस्कटॉप का एक स्क्रीनशॉट भी दिखाया गया है, जबकि ऐसी कोई ऐप उपलब्ध नहीं है।
मालिशियस ऐप डाउनलोड होने के बाद कंप्यूटर में अलग-अलग काम करने के लिए 'कमांड एंड कंट्रोल' सर्वर से कॉन्टैक्ट करती है।
नुकसान
पर्सनल डाटा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश
रिपोर्ट की मानें तो मालिशियस ऐप एक सिक्योर 'सैंडबॉक्स' में रहती है और रैंसमवेयर की मदद से कंप्यूटर को इन्फेक्ट करने की कोशिश करती है।
इसके साथ कंप्यूटर में मालिशियस कोड्स इंजेक्ट करने के अलावा मौजूदा फाइल्स के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है।
हालांकि, अच्छी बात यह है कि फिलहाल फेसबुक ऐड से जुड़े मालवेयर की वेबसाइट और सर्वर दोनों डाउन हैं।
फिर भी थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स से मालवेयर को फैलाया जा सकता है।
अलर्ट
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
सबसे पहले तो यह बात जरूरी है कि आप किसी सॉफ्टवेयर से जुड़ा लिंक ईमेल या ऐड्स में दिखने पर उसपर क्लिक ना करें।
हमेशा जरूरी ऐप्लिकेशन का नाम गूगल कर आधिकारिक वेबसाइट से उसे डाउनलोड करें।
क्लबहाउस ऐप आधिकारिक रूप से आईफोन के अलावा दूसरे डिवाइसेज या प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध नहीं है, इसलिए किसी थर्ड पार्टी ऐप के झांसे में ना आएं।
दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर आधिकारिक ऐप वर्जन आने का इंतजार करना बेहतर होगा।