गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ये 35 ऐप्स खाली कर रही थीं अकाउंट्स, फौरन करें डिलीट
वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट होने से पहले ऐप्स को कई सुरक्षा स्तरों से गुजरना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद कई खतरनाक ऐप्स इसपर पहुंच जाती हैं। प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसी 35 ऐप्स का पता चला है, जो यूजर को भनक लगे बिना उसका अकाउंट खाली कर सकती हैं। इन ऐप्स को प्ले स्टोर से बैन कर दिया गया है, लेकिन अगर इनमें से कोई आपके डिवाइस में इंस्टॉल है तो आपके लिए खतरा टला नहीं है।
साइबर सुरक्षा कंपनी ने दी जानकारी
साइबर सुरक्षा कंपनी बिटडिफेंडर के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर मालवेयर वाली जिन 35 ऐप्स का पता चला है, उन्हें 20 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। यह पहले सामने आईं ऐप्स के मुकाबले ज्यादा खतरनाक हैं, क्योंकि ये अपने आइकन और नाम को बदलकर यूजर के डिवाइस में छुप जाती थीं। पहचान छुपाने के बाद बैकग्राउंड में ये ऐप्स डिवाइस को नुकसान पहुंचाने और अकाउंट में सेंध लगाने का काम कर रही थीं।
ऐड पर क्लिक करने के बाद इंस्टॉल होता था मालवेयर
सामने आईं ऐप्स नए तरीके से डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल करती थीं और मालवेयर को ऐप्स का हिस्सा नहीं बनाया जाता था। ऐप्स में मालवेयर होने पर प्ले स्टोर पर लिस्टिंग से पहले उन्हें बैन कर दिया जाता, इसलिए ये ऐप्स एग्रेसिव ऐड्स दिखाती थीं। गलती से ऐसे ऐड पर क्लिक होने के बाद डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता था। ऐप्स असली ऐड्स भी दिखाती थीं, जिससे वे मॉनिटाइज होने के अलावा यूजर्स को आसानी से भ्रमित कर सकें।
असली और मालवेयर वाले ऐड्स में फर्क करना मुश्किल
ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि ऐप्स चालाकी से असली ऐड्स की तर्ज पर मालवेयर वाले ऐड भी दिखाती थीं। यूजर की ओर से इन ऐड्स पर क्लिक किए जाने का मतलब डिवाइस में मालवेयर पहुंच जाना होता था और यूजर को इसका पता नहीं चलता था। मालवेयर इंस्टॉल होने के बाद यह ना सिर्फ यूजर्स का संवेदनशील डाटा चुरा लेता था, बल्कि उसके अकाउंट में सेंध लगाने और चोरी की कोशिश में लग जाता था।
अपने डिवाइस से फौरन डिलीट करें ये ऐप्स
बिग इमोजी कीबोर्ड 100K, वॉल्स लाइट वॉलपेपर पैक, इंजन वॉलपेपर लाइव एंड 3D, ग्रेड वॉलपेपर 3D बैकड्रॉप, इफेक्टमेनिया फोटो एडिटर, स्टॉक वॉलपेपर्स 4K एंड HD, फास्ट इमोजी कीबोर्ड, आर्ट फिल्टर डीप फोटोइफेक्ट, मैथ सॉल्वर कैमरा हेल्पर और क्रिएट स्टिकर फॉर व्हाट्सऐप के अलावा LED थीम कलर कीबोर्ड, फोटोपिक्स इफेक्ट्स आर्ट फ़िल्टर, स्मार्ट वाई-फाई, कीबोर्ड फन इमोजी-स्टिकर, इमेज वार्प कैमरा, माय GPS लोकेशन, कैट सिम्युलेटर, आर्ट गर्ल्स वॉलपेपर HD, कलराइज ओल्ड फोटो और स्मार्ट QR क्रिएटर को बैन किया गया है।
इन ऐप्स को भी डिलीट करें
गर्ल्स आर्ट वॉलपेपर, GPS लोकेशन फाइंडर, GPS लोकेशन मैप्स, स्मार्ट QR स्कैनर, सीक्रेट होरोस्कोप, वॉल्यूम कंट्रोल, एनिमेटेड स्टिकर मास्टर, स्मार्ट GPS लोकेशन, स्लीप साउंड्स, पर्सनालिटी चार्जिंग शो, मीडिया वॉल्यूम स्लाइडर, QR क्रिएटर, कलराइज फोटोज, फी 4K वॉलपेपर-एनीमे HD और सीक्रेट एस्ट्रोलॉजी भी लिस्ट में हैं।
अपना नाम बदल सकती हैं मालवेयर वाली ऐप्स
गूगल ने सभी ऐप्स को बैन कर दिया है, लेकिन इन्हें डिवाइस से मैन्युअली डिलीट करना जरूरी है। आप सेटिंग्स से ऐप्स और मैनेज में जाकर भी इन्हें डिलीट कर सकते हैं। कुछ ऐप्स अपने नाम बदलने के अलावा आइकन को भी सेटिंग्स आइकन से रिप्लेस कर देती हैं। आप 'com.android...' से शुरू होने वाले नामों पर गौर करते हुए इन्हें सावधानी से अनइंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि आप किसी अनजान नोटिफिकेशन पर क्लिक ना करें।
न्यूजबाइट्स प्लस
अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपका डिवाइस सुरक्षित है या नहीं तो मालवेयरबाइट्स, सोफोस मोबाइल या एंटीवायरस टूल्स की मदद ले सकते हैं। ये टूल्स डिवाइस को डीप-स्कैन करते हुए मालिशियस कोड वाली ऐप्स का पता लगा सकते हैं।