डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला भारत का पहला मोबाइल गेम लॉन्च, प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
क्या है खबर?
शानदार ऑडियो अनुभव गेमप्ले को शानदार बना देता है और अब भारत का पहला डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला गेम लॉन्च हुआ है।
मूंग लैब्स नाम से प्ले स्टोर पर फ्री-टू-प्ले गेम्स बनाने वाले डिवेलपर और पब्लिशर की ओर से एपिक क्रिकेट- बिग लीग नाम का गेम लॉन्च किया गया है।
दावा किया गया है कि यह पहला मोबाइल गेम है, जो नई ऑडियो टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। आइए इस बारे में ज्यादा जानते हैं।
गेम
एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया गेम
द एपिक क्रिकेट- बिग लीक लोकप्रिय क्रिकेट गेम है और एंड्रॉयड मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड है।
इस गेम को अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसे खेलने के लिए हाई-एंड हार्डवेयर की जरूरत नहीं होती।
खास बात यह है कि गेम के ग्राफिक्स मॉडेस्ट होने के चलते यह किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में चल जाता है और इसे प्लेयर्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं।
ऑडियो
डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ होंगे ये बदलाव
डिवेलपर का दावा है कि डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट के साथ गेम का साउंड सिस्टम असली आवाजों जैसा अनुभव देगा।
गेम खेलने वाले प्लेयर को बॉल के स्टैंड तक जाने पर दर्शकों के चिल्लाने की आवाज सुनाई देगी।
इसी तरह बॉलर की ओर से प्लेयर की ओर फेंकी गई बॉल और विकेट को हिट करने जैसी स्थितियों में प्लेयर को दूर या पास से आवाजें सुनाई देंगी और इमर्सिव गेमिंग अनुभव मिलेगा।
बयान
'स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑडियो की मांग बढ़ी'
डॉल्बी लैबोरेटरीज के सीनियर रीजनल डायरेक्टर अशिम माथुर ने कहा, "मोबाइल-फर्स्ट नेशन होने के चलते भारत में मोबाइल गेमिंग तेजी से बढ़ रही है।"
उन्होंने कहा, "ग्राहकों की ओर से उनके स्मार्टफोन्स में शानदार ऑडियो अनुभव की मांग बढ़ी है। हम इस मांग को डॉल्बी एटमॉस के साथ पूरा कर रहे हैं, जो गेमिंग के दौरान असली जैसा और रोमांचक अनुभव देता है। हमें भरोसा है कि गेमर्स को ऐसी ही अनुभव अब एपिक क्रिकेट में भी मिलेगा।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
डॉल्बी एटमॉस के साथ ऑडियो को कम या ज्यादा करते हुए उसके दूर या नजदीक से आने का अनुभव यूजर को दिया जाता है। दो या चार स्पीकर वाले डिवाइसेज में बिना इयरफोन्स लगाए इसका फायदा मिल सकता है।
डिवेलपर
'मिलेगा फील्ड के बीच में खड़े होने जैसा अनुभव'
मूंग लैब्स के हेड ऑफ प्रोडक्ट समित बब्बर ने कहा कि गेमर्स अब अपने मोबाइल डिवाइस में क्वॉलिटी एक्सपीरियंस की मांग करते हैं।
उन्होंने कहा, "एपिक क्रिकेट अब डॉल्बी एटमॉस के साथ मिलकर बिल्कुल नए स्तर का इमर्सिव गेमप्ले अनुभव प्लेयर्स को देगा और गेमर्स को लगेगा मानो वे क्रिकेट पिच पर खड़े हैं। यह ऑडियो अनुभव उन्हें गेमिंग के दौरान सही फैसले लेने में मदद करेगा और वे दर्शकों को अपनी टीम के लिए चीयर करते हुए सुन पाएंगे।"